कोटा.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि कांग्रेस वर्कर बीजेपी के वर्कर के बराबर तर्क नहीं कर पाते, इसलिए पार्टी पिछड़ रही है.
कोटा दौरे पर आए काजी निजामुद्दीन ने कोटा देहात और कोटा शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. काजी निजामुद्दीन ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस का वर्कर अपनी पार्टी की उपलब्धियों को नहीं बता पाता है. किसी भी सामाजिक समारोह या सोशल गैदरिंग में जब जाते हैं, तब बीजेपी का कार्यकर्ता अपनी पूरी आईडियोलॉजी के मुताबिक लोगों को पार्टी की उपलब्धियों की जानकारी देता है. वह अपने तर्कों के जरिए लोगों को बीजेपी की ओर आकर्षित कर देता है. हालांकि कांग्रेस का कार्यकर्ता यह नहीं कर पाता है.
पढ़ेंःसचिन पायलट मजबूत स्तम्भ, खड़गे रखे हैं पैनी नजर, कर्नाटक के बाद राजस्थान पर फैसला-काजी निजामुद्दीन
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्कर को आंतरिक विवादों के मुद्दे पर बात नहीं करनी चाहिए. इसके लिए हमारे संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जब सत्ता में आई और प्रधानमंत्री मोदी बने, तब उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था. जबकि अगर ऐसा कांग्रेस कर देती, तो बीजेपी इसे मुद्दा बनाकर कई जगह पर नुकसान पहुंचा देती, लेकिन हम ऐसे मुद्दों को नहीं उठा पाते हैं. बीजेपी का वर्कर इन मुद्दों पर मजबूत है, जबकि हमारा वर्कर कमजोर है. उन्होंने कहा कि हाड़ौती में 5 तरीके से बिजली बन रही है. इसकी शुरुआत कांग्रेस के जमाने में हुई थी, लेकिन हम ऐसे मुद्दों को भुना नहीं पाते हैं.