राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एमसीसी: NEET UG 2021 की पहली राउंड काउंसलिंग का प्रोविजनल रिजल्ट जारी करने के बाद लगाई रोक, मद्रास हाईकोर्ट के केस का दिया हवाला - NEET Ist Round Counselling Result Withheld

एमसीसी ने पहले राउंड की काउंसलिंग का प्रोविजनल रिजल्ट पहले जारी कर दिया गया था लेकिन कुछ घंटे बाद ही इसपर रोक लगा दी गई (NEET UG 2021 Ist Round Counselling).

Result of NEET UG 2021
Result of NEET UG 2021

By

Published : Jan 27, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 7:25 PM IST

कोटा.मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की तरफ से नीट यूजी 2021 के सफल अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग चल रही है. ऐसे में आज एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग के लिए ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटे के लिए एमसीसी ने पहले राउंड की काउंसलिंग का प्रोविजनल परिणाम तय किए गए समय से 2 दिन पहले ही जारी किया था. साथ ही स्टूडेंट से आपत्ति भी महानिदेशक स्वास्थ्य सुरक्षा की मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने मांगी थी, लेकिन यह प्रोविजनल रिजल्ट जारी होने के कुछ देर बाद ही एमसीसी ने दोबारा एक नोटिफिकेशन जारी कर रिजल्ट पर रोक लगा दी (NEET Ist Round Counselling Result Withheld).

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि मद्रास हाईकोर्ट में किसी केस संबंधित सुनवाई के चलते इसे तुरंत प्रभाव से रोक दिया गया. देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी ने 715 पेज की प्रोविजनल सूची जारी की है. जिसमें 19850 स्टूडेंट्स को शामिल किया था. इस लिस्ट के अनुसार नीट यूजी 2021 के टॉपर की पहली पसंद एम्स नई दिल्ली और जिप्मेर पुडुचेरी रहा था. 250 रैंकर्स में से 44 में एम्स दिल्ली और चार ने जिप्मेर पुडुचेरी का चयन किया था. वहीं 1-1 विद्यार्थियों ने जीएस मेडिकल कॉलेज मुंबई और बीजेएमसी पुणे का चयन किया था. जबकि सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर की पहली सीट का आवंटन ऑल इंडिया रैंक 51 को हुआ था.

यह भी पढ़ें.नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पाठ्यक्रम निर्धारित कर मिसाल पेश करें राजस्थान के विश्वविद्यालय: राज्यपाल मिश्र

मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने सीट अलॉटमेंट के बाद स्टूडेंट्स को रिपोर्ट ज्वाइन करने के लिए 30 जनवरी से 4 फरवरी तक का समय दिया है. इन 6 दिनों में ही सफल अभ्यर्थियों को एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग के लिए कॉलेज या विश्वविद्यालय में रिपोर्ट करना होगा. ऑल इंडिया कोटा में 6167 एमबीबीएस की सीटें हैं जिनमें से एम्स की 1994 सीटें भी शामिल है. आपको बता दें कि काउंसलिंग एक ग्राउंड समाप्त होने के बाद में काउंसलिंग राउंड दो की प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू होगी.

Last Updated : Jan 27, 2022, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details