कोटा.मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की तरफ से नीट यूजी 2021 के सफल अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग चल रही है. ऐसे में आज एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग के लिए ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटे के लिए एमसीसी ने पहले राउंड की काउंसलिंग का प्रोविजनल परिणाम तय किए गए समय से 2 दिन पहले ही जारी किया था. साथ ही स्टूडेंट से आपत्ति भी महानिदेशक स्वास्थ्य सुरक्षा की मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने मांगी थी, लेकिन यह प्रोविजनल रिजल्ट जारी होने के कुछ देर बाद ही एमसीसी ने दोबारा एक नोटिफिकेशन जारी कर रिजल्ट पर रोक लगा दी (NEET Ist Round Counselling Result Withheld).
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि मद्रास हाईकोर्ट में किसी केस संबंधित सुनवाई के चलते इसे तुरंत प्रभाव से रोक दिया गया. देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी ने 715 पेज की प्रोविजनल सूची जारी की है. जिसमें 19850 स्टूडेंट्स को शामिल किया था. इस लिस्ट के अनुसार नीट यूजी 2021 के टॉपर की पहली पसंद एम्स नई दिल्ली और जिप्मेर पुडुचेरी रहा था. 250 रैंकर्स में से 44 में एम्स दिल्ली और चार ने जिप्मेर पुडुचेरी का चयन किया था. वहीं 1-1 विद्यार्थियों ने जीएस मेडिकल कॉलेज मुंबई और बीजेएमसी पुणे का चयन किया था. जबकि सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर की पहली सीट का आवंटन ऑल इंडिया रैंक 51 को हुआ था.