इटावा (कोटा). चोमा मालियांन गांव पंचायत के LDC के साथ मारपीट की घटना का विरोध तेज हो गया है. सोमवार को हुई घटना के बाद बुधवार को सुल्तानपुर पंचायत समिति के सभी अधिकारी और कर्मचारी काम का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए. अधिकारी और कर्मचारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सीईओ जिला परिषद कोटा के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन सौंपा है.
कार्मिकों ने बताया, कि सोमवार को ग्राम पंचायत चोमा मालियांन के LDC लालचंद नागर के साथ नरेगा जांच के दौरान एक व्यक्ति ने गाली-गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की किया कोशिश की थी. जिसकी देवली मांझी थाना में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई. लेकिन 24 घंटे बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नही की गई है.