कोटा.जिले के जेडीबी कॉलेज में शपथग्रहण समारोह में आए एबीवीपी के मुख्य अतिथि ने विरोध होने पर कार्यक्रम छोड़ दिया. वह मंच पर बोलने के दौरान ही गुस्सा हो गए और चले गए. इसके बाद छात्राओं ने हंगामा कर दिया. उनका आरोप है कि एबीवीपी के पदाधिकारियों का यहां बुलाकर अपमान किया है. अगर बोलने ही नहीं देना था तो मंच पर बुलाया भी क्यों था.
गौरतलब है कि शपथग्रहण को लेकर कॉलेज में पहले ही काफी बवाल हुआ है. बुधवार को साईंस कॉलेज के पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्य वक्ता एबीवीपी के प्रांत मंत्री जयेश जोशी मौजूद थे.
इस दौरान उन्होंने भाषण देना शुरु किया और एबीवीपी के बारे में बताना शुरु किया. इसी बीच प्राचार्या ने उन्हें टोक दिया. आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी के बारे में बात करना शुरु कर दिया था. जिसकी वजह से उन्हें टोका. वहीं एबीवीपी का आरोप है कि कार्यक्रम में वक्ता को बोलने ही नहीं दिया. इसके बाद छात्राओं ने विरोध जताया.