राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेडीबी कॉलेज के शपथग्रहण समारोह में एबीवीपी के प्रांत मंत्री जयेश जोशी के भाषण पर विरोध, वक्ता ने छोड़ा कार्यक्रम - एबीवीपी

कोटा के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता एबीवीपी के प्रांत मंत्री जयेश जोशी मौजूद थे. उन्होंने भाषण देना शुरु किया और एबीवीपी के बारे में बताना शुरु किया. इसी बीच प्राचार्या ने उन्हें टोक दिया. जिसके बाद वह मंच को छोड़ कर चले गए.

जेडीबी कॉलेज कोटा, Oath taking program
मंत्री जयेश जोशी के भाषण पर विरोध

By

Published : Dec 11, 2019, 9:53 PM IST

कोटा.जिले के जेडीबी कॉलेज में शपथग्रहण समारोह में आए एबीवीपी के मुख्य अतिथि ने विरोध होने पर कार्यक्रम छोड़ दिया. वह मंच पर बोलने के दौरान ही गुस्सा हो गए और चले गए. इसके बाद छात्राओं ने हंगामा कर दिया. उनका आरोप है कि एबीवीपी के पदाधिकारियों का यहां बुलाकर अपमान किया है. अगर बोलने ही नहीं देना था तो मंच पर बुलाया भी क्यों था.

गौरतलब है कि शपथग्रहण को लेकर कॉलेज में पहले ही काफी बवाल हुआ है. बुधवार को साईंस कॉलेज के पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्य वक्ता एबीवीपी के प्रांत मंत्री जयेश जोशी मौजूद थे.

इस दौरान उन्होंने भाषण देना शुरु किया और एबीवीपी के बारे में बताना शुरु किया. इसी बीच प्राचार्या ने उन्हें टोक दिया. आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी के बारे में बात करना शुरु कर दिया था. जिसकी वजह से उन्हें टोका. वहीं एबीवीपी का आरोप है कि कार्यक्रम में वक्ता को बोलने ही नहीं दिया. इसके बाद छात्राओं ने विरोध जताया.

मंत्री जयेश जोशी के भाषण पर विरोध

प्राचार्या संगीता ने बताया कि एबीवीपी के वक्ता राजनीतिक बात कर रहे थे. तो उनको मना किया तो वो बीच में ही अपना उद्बोधन छोड़ कर चले गए. उनका कहना है कि पहले ही छात्रसंघ पदाधिकारियों को अवगत कराया गया था कि मंच पर किसी प्रकार की राजनैतिक बात नहीं होगी.

पढ़ें-इटावा-कोटा मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में छात्रसंघ शपथग्रहण कार्यक्रम में आये एबीवीपी के मंत्री जयेश ने बताया कि जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में पूरा एबीवीपी का पैनल जीता है. उसके बाद भी हमे बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना है कि विद्यार्थी परिषद किसी भी पोलिटिकल पार्टी से सम्बंध नहीं रखता. इसके बावजूद इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के हित मे बात की जा रही थी. इसी बीच कालेज प्रशासन ने भाषण को बीच मे ही रुकवाया यह तो खुला हमारा अपमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details