कोटा.शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापा मारा, जहां स्पा सेंटर की आड़ में महिलाओं और युवतियों से देह व्यापार करवाया जा रहा था. सेंटर पर बड़ी संख्या में युवकों का जमावड़ा पूरे दिन भर लगा रहता था. कार्रवाई के दौरान पुलिस उप अधीक्षक प्रथम भवानी सिंह और दादाबाड़ी थाने का स्टाफ मौके पर मौजूद रहा. मौके से सात महिलाओं समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसके खिलाफ पीटा एक्ट में कार्रवाई की गई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सात महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. इनके पास से 45 हजार रुपए की राशि भी बरामद की गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि देह व्यापार का काम कब से चल रहा था और इसमें कौन-कौन से लोग शामिल हैं.
वहीं, इस मामले में लंबे समय से पुलिस को अनैतिक कार्य होने की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद बोगस ग्राहक के जरिए यह कार्रवाई हुई. मामले के अनुसार पुलिस उप अधीक्षक प्रथम भवानी सिंह का कहना है कि दादाबाड़ी में रोड पर गुरुद्वारे के सामने स्थित एक बिल्डिंग में नया स्पा सेंटर खुला था. इस संबंध में कई शिकायतें व परिवाद भी उन्हें मिले थे. साथ ही उनकी टीम को इस संबंध में जानकारी मिली थी कि यहां पर अनैतिक कार्य हो रहे थे.