राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पा सेंटर पर करवाया जा रहा था देह व्यापार, सात महिला समेत कुल 10 गिरफ्तार

कोटा के दादाबाड़ी थाना इलाके में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर युवक-युव​तियों को पकड़ा है. पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर मामले का खुलासा किया. इस मामले में पीटा एक्ट में कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस की ओर से बताया गया कि मौके से सात महिलाओं समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

prostitution in Spa center in Kota
युवतियों से करवाया जा रहा था देह व्यापार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 8:54 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 9:06 AM IST

कोटा.शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापा मारा, जहां स्पा सेंटर की आड़ में महिलाओं और युवतियों से देह व्यापार करवाया जा रहा था. सेंटर पर बड़ी संख्या में युवकों का जमावड़ा पूरे दिन भर लगा रहता था. कार्रवाई के दौरान पुलिस उप अधीक्षक प्रथम भवानी सिंह और दादाबाड़ी थाने का स्टाफ मौके पर मौजूद रहा. मौके से सात महिलाओं समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसके खिलाफ पीटा एक्ट में कार्रवाई की गई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सात महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. इनके पास से 45 हजार रुपए की राशि भी बरामद की गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि देह व्यापार का काम कब से चल रहा था और इसमें कौन-कौन से लोग शामिल हैं.

वहीं, इस मामले में लंबे समय से पुलिस को अनैतिक कार्य होने की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद बोगस ग्राहक के जरिए यह कार्रवाई हुई. मामले के अनुसार पुलिस उप अधीक्षक प्रथम भवानी सिंह का कहना है कि दादाबाड़ी में रोड पर गुरुद्वारे के सामने स्थित एक बिल्डिंग में नया स्पा सेंटर खुला था. इस संबंध में कई शिकायतें व परिवाद भी उन्हें मिले थे. साथ ही उनकी टीम को इस संबंध में जानकारी मिली थी कि यहां पर अनैतिक कार्य हो रहे थे.

पढ़ें:अलवर में स्पा सेंटर पर रेड, युवक-युवती डिटेन...नाबालिग भी शामिल

हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह को जिम्मेदारी दी गई कि वो इस पर निगरानी रखें. उन्होंने पूरे मामले में सूचना एकत्र की. इसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया. स्पा सेंटर पर पहले बोगस ग्राहक भेजा गया था. इसके बाद कंफर्म हो जाने के बाद मौके पर दबिश दी गई, जिसके बाद ही पीटा एक्ट में कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के बाद पूरे दादाबाड़ी इलाके में हड़कंप मच गया. साथ ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

Last Updated : Jan 19, 2024, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details