कोटा. अनंतचतुर्दर्शी पर गणेश जी की विदाई के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया. गणेश महोत्सव में लाखों लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जुलुस मार्ग पर बड़े बड़े स्वागत द्वार तैयार किये गए. इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की गईं हैं.
कोटा में गणेश विदाई की तैयारियां पूरी वहीं शहर भर में छोटे बड़े हजारों गणेश पंडाल सजाएं गए. इन पंडालों में दस दिवस में रोजाना कुछ ना कुछ आयोजन होते रहे. कहीं भंडारे तो कंही भजन संध्या का आयोजन होता रहा. वहीं गुरुवार को भीतरिया कुंड, किशोर सागर तालाब और चम्बल में गणेश प्रतिमाओं का विषर्जन किया जाएगा.
पढ़ें:इको फ्रेंडली गणपति का होगा पंडाल में ही विसर्जन, मूर्ति से निकलने वाली मिट्टी का होगा पेड़ लगाने के लिए उपयोग
बता दें कि शहर के जुलूस में 160 झांकिया , 275 गणेश प्रतिमाये, 60 अखाड़े और 12 भजन मंडलीय शामिल होंगे. साथ ही 3200 पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगें. जिसकी जिम्मेदारी 16 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 30 उप अधीक्षक ने लेंगे.
कपासन में किया गया गणपति का विशेष श्रंगार...
चित्तौड़गढ़ के कपासन में भी दस दिवसीय गणपति महोत्सव के अंतर्गत नगर के लोड़किया चौक के बादशाह का विशेष श्रंगार किया गया. साथ ही महाआरती के साथ छप्पन भोग का आयोजन भी किया गया. वहीं नगर के कृष्ण सुदामा चौक और खादी भंडार सहित कई स्थानों पर गणपति पंडालों में विशेष लाइट और साउंड के साथ सजावट की गई.
कपासन में किया गया गणपति का विशेष श्रंगार यह भी पढ़ें: अलवर: सांसद बाबा बालकनाथ निकालेंगे जनजागरण यात्रा...करेंगे जनसुनवाई
बता दें कि लोड़कियां बाजार स्थित गणपति पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत सूचीबद्ध बालक बालिकाओं की ओर से सराहनीय प्रस्तुतियां दी गईं. साथ ही नगर के गणपति पंडालों में शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा.