कोटा. जिले के महावीर नगर थाने में 23 अगस्त को हिरासत में हुई मौत के मामले में गुरूवार को मृतक हनुमान महावर के घर प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. प्रभारी मंत्री ने मृतक की पत्नी को 3 लाख की सहायता राशि का चेक दिया. वहीं पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार आपके साथ है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं उन्होंने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए मृतक हनुमान की पत्नी को प्रेरित किया.
बता दें कि 22 अगस्त को महावीर नगर थाना पुलिस रंगबाड़ी से आपसी झगड़े के मामले में हनुमान महावर को पकड़ कर लाई थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. वहीं मृतक की पत्नी ने पुलिस की मारपीट से मौत का आरोप लगाया था. जिससे पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर महावीर नगर थानाधिकारी और 21 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था.