कोटा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्कूल बेस्ड एसेसमेंट को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं. लॉकडाउन की स्थिति के चलते सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से जुड़े स्कूलों में 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन्स और इंटरनल एसेसमेंट की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई थी. ऐसे सभी स्कूल को अब प्रैक्टिकल्स और इंटरनल-एसेसमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड पर करनी होगी.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण देश के विभिन्न भागों में लॉकडाउन की स्थिति के चलते सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) से जुड़े स्कूलों में 12वीं बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन्स (CBSE Board Practical Examinations) और इंटरनल एसेसमेंट (Internal Assessment) की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई है. ऐसे सभी स्कूल को अब प्रैक्टिकल्स और इंटरनल-एसेसमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड पर करनी होगी. जिन विषयों के प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन्स के लिए बोर्ड ने एक्सटर्नल एग्जामिनर अप्वॉइंट किए जा चुके हैं, वहां एक्सटर्नल एग्जामिनर ऑनलाइन मोड पर वाइवा वॉइस के तहत प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया करेंगे. इस ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान इंटरनल एग्जामिनर को विद्यार्थी और एक्सटर्नल एग्जामिनर का स्क्रीनशॉट भी लेना होगा. इस प्रक्रिया को रिकॉर्ड भी करना होगा.
यह भी पढ़ें.आसाराम ने AIIMS में जांच और इलाज करवाने से किया मना