कोटा.हाड़ौती संभाग में रबी सीजन की बुआई शुरू हो गई है और किसान अपने खेतों को तैयार कर रहे हैं. सरसों की बुआई अधिक अभी हुई है तो लहसुन, चना और गेहूं की बुआई की तैयारी चल रही है. ऐसे में किसानों के सामने हर बार खाद की उपलब्धता सबसे बड़ी चुनौती होती है. वर्तमान में किसानों के लिए खाद खरीदने के साथ अटैचमेंट भी एक बड़ी चुनौती है. हर किसान को खाद लेने पर जबरन, दूसरी खाद या उर्वरक दे दी जाती है, जो उनके लिए उपयोगी नहीं होते हैं. वहीं, इसको लेकर कृषि विभाग की ओर से कई एडवाइजरी जारी हो चुके हैं, लेकिन खाद विक्रेताओं पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है.
इधर, हर साल डीएपी और यूरिया की कमी होती है, हालांकि शुरुआत में यह कमी नजर नहीं आ रही है, लेकिन अभी भी डिमांड के बराबर सप्लाई नहीं मिल पा रही है. इसके अलावा प्रदेश में नवंबर व दिसंबर महीने में चुनाव है और बीते साल की तरह हर ही इस बार भी हाड़ौती में यूरिया और डीएपी की कमी की संभावना जताई जा रही है. वहीं, अगर ऐसा होता है तो फिर किसानों की परेशान बढ़ सकती है. हाड़ौती संभाग में जहां यूरिया की 320521, डीएपी की 73500 मीट्रिक टन की मांग है. जबकि वर्तमान में यहां यूरिया की उपलब्धता 36582 और डीएपी 11039 मीट्रिक टन है. ऐसे में जब किसको नवंबर-दिसंबर में इसकी जरूरत होगी, तब परेशानी बढ़ सकती है.
इसे भी पढ़ें -फर्टिलाइजर की कमी से जूझ रहे किसानों के सामने नकली खाद का संकट, ऐसे करें असली-नकली की पहचान?
डिमांड के मुकाबले आधी सप्लाई - हाड़ौती के चारों जिलों में अक्टूबर महीने में 136900 मीट्रिक टन यूरिया का एलोकेशन हुआ. जबकि अभी तक 47335 मीट्रिक टन ही आया है. इसमें पिछले महीने का शेष बचा हुआ है. इसमें यूरिया भी शामिल है. इसी तरह से डीएपी की, जहां मांग 35500 मीट्रिक टन है, यह वर्तमान में 20166 मीट्रिक टन ही आया है. इसमें भी पिछले महीने का शेष डीएपी शामिल है. ऐसे में डिमांड का आधा ही सप्लाई वर्तमान में मिल रहा है और यही स्थिति आगे भी बनी रही तो फिर किसानों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. अगले माह राजस्थान में चुनाव भी है. ऐसे में अधिकारी और प्रशासन भी चुनाव में व्यस्त होंगे. इससे समस्या ज्यादा बढ़ सकती है.
नवंबर से शुरू होगी बुआई -कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक खेमराज शर्मा का कहना है कि 13 लाख 10 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य राज्य सरकार की ओर से हाड़ौती संभाग के लिए जिलों के लिए निर्धारित किया गया है. हालांकि यहां 12 लाख 10 हजार से 12 लाख 30 हजार हेक्टेयर एरिया में बुआई होती रही है. सर्वाधिक बुआई गेहूं और फिर उसके बाद सरसों, चना व लहसुन की होती है. वर्तमान में जिन इलाकों में नमी थी, वहां पर सरसों की बुआई जोर-शोर से चल रही है. वहीं, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह और नवंबर में गेहूं की बुआई भी शुरू हो जाएगी.