कोटा.मेडिकल कॉलेज के अस्थिरोग वार्ड में लावारिस अवस्था मे 2 माह पूर्व भर्ती हुई पूनम कंवर को कैलिपर्स की सहायता से डॉ. राजेश गोयल की देखरेख में डॉक्टर्स की टीम की ओर से व्हीलचेयर पर पहली बार बैठाया गया. महावीर कल्याण संस्थान द्वारा पैरों को सही करने हेतु निःशुल्क कैलपर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
बता दें कि एक विवाहिता युवती को भीलवाड़ा के केशुविलास गांव में उसी के सुसराल वालों की ओर से जान से मारने की नियत से छत से फेंक दिया गया था. वहीं पीहर वालों की बेरुखी से उसे लावारिस बना दिया गया. गत 13 जुलाई से डॉक्टर राजेश गोयल की देखरेख में प्रारंभ हुए उपचार ने जहां उसकी कमर के जख्म भर फिजियोथेरेपी से उसके लकवाग्रस्त पैरों में हरकत लाई. वहीं उसके दिल और दिमाग के जख्मों को जिला प्रशासन और पुलिस ने दूर करने के लिए बेहतर उपचार और कानूनी मदद के लिए जीरो रिपोर्ट दर्ज कर राहत प्रदान की.