कोटा.कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को पूरे दिन उतार-चढ़ाव का रहा. चाहे राहुल गांधी का आगामी दौरे की तैयारी हो या कल होने वाली वसुंधरा राजे सिंधिया की मीटिंग की बात हो. जिले के दौरे पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास तो दूसरी तरफ भाजपा के अनुसूचित जाति के सम्मेलन में भाग लेने के लिए राम कुमार बैरवा भी कोटा आए. कांग्रेस प्रत्याशी ने सांगोद विधानसभा तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया. जिला प्रशासन ने भी महिलाओं की ग्रीन रैली निकालकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान किया. कांग्रेस पार्टी ने जहां 25 अप्रैल को राहुल गांधी की सभा नयापुरा स्थित उम्मेद स्टेडियम में तय कर दी थी, लेकिन दोपहर में कुछ प्रमुख कांग्रेसियों ने इस सभा को कैथून में करने की मांग को उठा दी. इसको लेकर एसपीजी के अधिकारियों ने कैथून में सभा स्थल का जायजा लिया, लेकिन सुरक्षा कारणों से एसपीजी ने कैथून में सभा करने की अनुमति नहीं दी.
कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर कैसी रही दिनभर की सियासी हलचल, जानिए एक क्लिक में - vasundra raje
कोटा के दौरे पर रहे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास तो दूसरी तरफ भाजपा के अनुसूचित जाति के सम्मेलन में भाग लेने के लिए राम कुमार बैरवा कोटा आए. कांग्रेस प्रत्याशी ने सांगोद विधानसभा तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया.
ऐसे में कांग्रेस के नेताओं ने रोड शो करने का निर्णय लिया, लेकिन एसपीजी के अधिकारियों ने उसको भी अनुमति नहीं दी. अब कोटा में 25 अप्रैल को राहुल गांधी की सभा होगी या नहीं इसको लेकर कोई भी कांग्रेस का नेता स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे है. तो दूसरी तरफ वसुंधरा राजे सिंधिया बुधवार शाम को कोटा आएंगी और वह बृजराज भवन में कोटा जिले के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेगी. इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के लिए प्रचार भी करेंगी. इसके अलावा यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास भी आज कोटा दौरे पर आए. उन्होंने एक वाहन रैली में भाग लिया. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा के समर्थन में वोट मांगे. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति का सम्मेलन मंगलवार पीपल्दा क्षेत्र में आयोजित हुआ. जहां पर राज्यसभा सांसद रामकुमार बैरवा ने भाजपा के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति की वर्तमान स्थिति के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को पाकिस्तान का समर्थक भी बता दिया. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला ने मंगलवार को रामगंजमंडी क्षेत्र का दौरा किया. उनके साथ क्षेत्र विधायक मदन दिलावर भी रहे. बिरला ने चेचट, खैराबाद, ढाबादेह और सुकेत कस्बे सहित आसपास के सैकड़ों गांव में जनसंपर्क किया और नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया. बिरला ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 100 दिन में ही प्रदेश को तंगहाली में पहुंचा दिया है.
साथ ही कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कभी सेना पर भरोसा नहीं किया है. इसी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा सांगोद क्षेत्र के दौरे पर है उन्होंने पोलाई, गड़ेपान,सीमलिया, भौरा सहित कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने अपने लिए वोट मांगे और भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों के मौतों को छुपाती रही और सैनिकों की मौतों को भुनाती रही है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से मतदान जागरूकता के लिए चलाए जा रहे हैं सतरंगी सप्ताह के साथ आज ग्रीन रैली निकालकर वोट फॉर नेशन का संदेश महिलाओं ने दिया. यह रैली चंबल गार्डन से आरएसी मैदान तक निकाली गई. इसमें कोटा जिले की महिला मतदाताओं और विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं ने हिस्सा लिया. इसे कोटा जिले के सहायक रिटर्न अधिकारी कोटा दक्षिण आरडी मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.