कोटा. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट का सियासी हलचल गुरुवार को बड़े नेताओं के नाम रहा. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेता कोटा दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग ली. साथ ही मीडिया से भी रूबरू हुए.
भाजपा के राजस्थान प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कोटा दौरे पर चुनाव संचालन और प्रबंधन समिति की बैठक ली. इसके साथ ही उन्होंने कई समाज के लोगों के साथ मिलकर भाजपा को वोट देने की अपील भी की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत कर कांग्रेस के मेनिफेस्टो को देश तोड़ने वाला बताया.
कोटा-बूंदी लोकसभा सीट का सियासी हाल इसके बाद भाजपा जिला, मंडल, मोर्चा और प्रकोष्ठ पदाधिकारियों, पार्षद, पूर्व पार्षद और पार्षद प्रत्याशियों के साथ बैठक की. दूसरी तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल भी कोटा दौरे पर आए. उन्होंने घोषणा पत्र को लेकर मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस 25 की 25 सीटें जीतेगी. एक माह पहले सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भाजपा ने जो माहौल बनाया था, वह खत्म हो गया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में 15 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई है. वहीं इंदिरा गांधी ने इतिहास नहीं भूगोल बदल दिया था. पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बना दिया.
भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला का रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय आज खोला गया, जिसका विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक मदन दिलावर ने किया. इस दौरान मदन दिलावर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के मेनिफेस्टो की जमकर आलोचना की. दिलावर ने यह तक कह दिया कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो भ्रष्ट और झूठ से बना हुआ है.
साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक पाखंड जैसा घोषणा पत्र है. कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की बात की जाए तो आज भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने ताथेड़ क्षेत्र में जनसंपर्क किया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामुमकिन चीजों को भी मुमकिन बना दिया है. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी राम नारायण मीणा ने कोटा शहर और आसपास के गांवों का दौरा किया. साथ ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य चुनाव कार्यालय कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में मीटिंग भी की.