सांगोद (कोटा).सांगोद पुलिस ने नए साल को अलग ही अंदाज में मनाया. उन्होंने इस साल की खुशियां पुलिस ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच मनाई. पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को अनूठी पहल करते हुए गरीबों को गर्म कपड़े और जरूरत का सामान बांटा.
पुलिस कर्मी गरीब परिवारों के बच्चों के साथ आतिशबाजी चलाकर नववर्ष की खुशियों में शामिल हुए. गर्म कपड़े पाकर सर्दी से कंपकंपाते गरीब बच्चों के चेहरों पर भी राहत की खुशी झलक उठी. बढ़ते शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों ने गर्म कपड़े व सर्दी से बचाव के लिए अन्य जरूरी चीजें बांटा. सभी ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की.