राजस्थान

rajasthan

कोटाः पुलिस ने दिहाड़ी मजदूरों से भरी बस को 5 घंटे तक रोके रखा, सबके पास थी स्क्रीनिंग रिपोर्ट

By

Published : Mar 30, 2020, 11:21 PM IST

कोटा जिले के साकेत थाना क्षेत्र से निकल पर झालावाड़ की सीमा में प्रवेश कर रहे मजदूरों से भरी एक बस को पुलिस ने रोक दिया. जबकि बस चालक और मजदूरों ने पोकरण उपखंड अधिकारी से परमिशन भी ली थी. साथ ही सभी के पास स्क्रीनिंग रिपोर्ट भी थी. वहीं पुलिस ने 5 घंटे बाद बस को छोड़ा, जिसके बाद बस मध्यप्रदेश के भोपाल के लिए रवाना हुई.

कोटा में पुलिस ने रोकी बस, मजदूरों का पलायन,  Labor migration, Police stopped bus in Kota
पुलिस ने मजदूरों से भरी बस रोका

रामगंजमंडी (कोटा). कोरोना वाइरस के कारण किया गया लॉकडाउन अब दिहाड़ी मजदूरों पर कहर बनकर बरसता नजर आ रहा है. कोरोना को लेकर सरकार कई प्रकार की सख्ती के आदेश निकाल रही है. उन्ही आदेशो की पालन में प्रशासन भी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. इसका सीधा असर गरीब और दिहाड़ी मजदूरों पर दिखता नजर आ रहा है.

पुलिस ने मजदूरों से भरी बस रोका

पोखरण से उपखण्ड मजिस्ट्रेट की परमिशन लेकर बस आई थी. इस बस में 70 गरीब और दिहाड़ी मजदूर सवार थे. ये सभी अपने घर भोपाल जा रहे थे. ये सभी यात्री स्क्रिनिंग रिपोर्ट भी अपने साथ लेकर आये थे. लेकिन बस को कोटा जिले के सुकेत थाना सिमा क्षेत्र से निकल झालावाड सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने पर पुलिस ने रोक लिया.

ये पढ़ेंःलॉकडाउन के दौरान भोजन सामग्री नहीं होने की झूठी शिकायत करने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार

प्रशासन ने करीब 5 घंटे तक बस को रोके रखा. इसके बाद बस को जाने दिया गया. लेकिन साथ में सीधे ही झालावाड की सीमा को पार करने के निर्देश भी दिए गए.

ये पढ़ें-लॉकडाउन: पैदल ही नाप दिया घर का रास्ता, अभी 100 किमी ही चला था कि सांसें थम ग

वहीं बस ड्राइवर ने बताया कि में पोखरण मजिस्ट्रेट से परमिशन लेकर रवाना हुआ था और उसके पास 4 अप्रैल तक कि परमिशन है. लेकिन बस को रोक दिया गया. वहींं बस में सवार महिला यात्री ने बताया कि हम दिहाड़ी मजदूर हैं. हम पोखरण रामदेवरा से परमिशन लेकर साथ ही स्क्रीनिंग भी करवा कर रवाना हुए. हालात यह है कि हमारे पास अब पैसे तक नहीं हैं. हमारे खाने-पीने पर भी मुसीबत आने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details