राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडी : अवैध शराब की 5 पेटी जब्त, वोटरों को लुभाने के लिए बांट रहे थे - खेराबाद पंचायत समिति

पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस टीम मुस्तैद है. पुलिस मोबाइल टीम ने गस्त के दौरान खेराबाद पंचायत समिति की सातलखेड़ी पंचायत में 5 पेटी अवैध शराब जब्त किया है.

कोटा न्यूज, राजस्थान पंचायत चुनाव 2020
5 पेटी शराब जब्त

By

Published : Jan 29, 2020, 8:35 AM IST

रामगंजमंडी(कोटा). खेराबाद पंचायत समिति की सातलखेड़ी पंचायत में पुलिस मोबाइल टीम ने एक मकान की तलाशी ली .इस मकान से पुलिस को 5 पेटी अवैध शराब मिली. वहीं मौके पर एक युवक पुलिस को देखकर फरार हो गया.

5 पेटी शराब जब्त

मोबाइल टीम ने अवैध शराब जब्त की है और युवक पर केस दर्ज किया है. मोबाइल टीम सहायक उपनिरीक्षक बुद्धराम चौधरी ने बताया, कि गस्त के दौरान सुकेत थानाप्रभारी मोहन सिंह ने सूचना दी, कि सातलखेड़ी से मुखबिर से सूचना मिली है, कि अवैध रूप से शराब वितरण हो रही है.

पढ़ें:गांवां री सरकारः कोटा का नवगठित ग्राम पंचायत सिनोता, जिसे है विकास का इंतजार

पुलिस ने सूचना पर मकान की तलाशी ली, जिसमें 215 शराब के पव्वे जब्त किये गए. वहीं अवैध रूप से शराब रखने और वितरण करने वाला युवक आकाश बैरवा मौके से फरार हो गया. पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है.

उपखण्ड के रावली गांव में भी कथित रूप से शराब बांटने का वीडियो वायरल हुआ. ग्रामीणों ने एक युवक को अवैध रूप से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करने और कार से शराब रखकर दारू वितरण करने का वीडियो बना लिया और वीडियो को वायरल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details