कोटा.कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए राजस्थान में महामारी अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया है. इसके बाद भी कोटा शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में ऑटो दौड़ रहे थे. ऐसे में कोटा शहर एसपी ने अब ऑटो पर दिल्ली की तरह ऑड-इवन फॉर्मूला लागू किया है.
इवन नंबर के ऑटो पर कार्रवाई
कोटा में बुधवार सुबह से ही ऑड नंबर के ऑटो चलना था. ऐसे में जितने भी इवन ऑटो चल रहे थे. उनपर कार्रवाई की गई. दोपहर तक करीब 50 से ज्यादा ऑटो को पुलिस ने जब्त किया. यह सभी ऑटो शहर की सड़कों पर बेवजह घूम रहे थे. कई ऑटो चालकों से जुर्माना भी वसूला गया है और उन्हें मौके पर ही छोड़ दिया. ऑटो चालकों को हिदायत भी दी गई है कि वे अपने ऑटो को घरों पर ही रखें. जिस दिन उनका दिन निश्चित किया गया है, उसी दिन वे अपना ऑटो सड़क पर लेकर आएं.
पढ़ें:अब गांवों में कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा, बड़ी संख्या में मिल रहे संक्रमित
ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक कालूराम वर्मा का कहना है कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत बड़ी संख्या में ऑटो शहर की सड़कों पर चल रहे थे. उनकी संख्या को कम करने के लिए ऑड-इवन फार्मूला लागू किया गया है.