कोटा. शिक्षा नगरी कोटा में ऑनलाइन देह व्यापार का एक बड़ा खेल चल रहा था. जिसमें बाकायदा ग्राहकों को फंसाने के लिए फेसबुक पर पोस्ट की जाती थी और फिर उनसे मोटी कीमत वसूल कर बुलाया जाता था. कोटा शहर के बड़े होटलों में कुछ इस हाईटेक तरीके से बेखौफ होकर धंधा चलाया जा रहा था. शिक्षा नगरी में वेश्यावृत्ति का गंदा खेल भीतर ही भीतर शहर को मैला कर रहा था, लेकिन इस पूरे खेल की भनक कोटा पुलिस को लग गई और फिर इस खेल का भंडाफोड़ करने के लिए कोटा पुलिस ने जाल बिछाया और ट्रैपिंग की कार्रवाई शुरू की.
कोटा सेक्स रैकेट का खुलासा...4 लड़कियों के साथ एक दलाल गिरफ्तार - rajasthan
कोटा में मसाज पार्लर के नाम पर वेश्यावृत्ति के गंदे खेल का भंडाफोड़ हुआ है. विज्ञान नगर थाना पुलिस ने एक बोगस ग्राहक बनाकर एक होटल में कार्रवाई को अंजाम दिया जिसमें पश्चिम बंगाल की चार लड़कियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया है.
पहले एक बोगस ग्राहक बनाकर फेसबुक विज्ञापनदाता दलाल से संपर्क किया गया. दलाल ने उन्हें अनंतपुरा इलाके के एक होटल में बुलवाया और एक रकम के बदले लड़की देने का सौदा तय हुआ. जिसका बाद इशारा मिलते ही पुलिस ने होटल से वेश्यावृत्ति में लिप्त चार महिला और एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई चारों लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और युवक रवि बलवानी इंदौर मध्य प्रदेश का रहने वाला है. पकड़ी गई युवतियां अभी कुछ दिनों पहले ही कोटा में वेश्यावृत्ति के लिए लाई गई थी. पुलिस ने पकड़ी गई महिलाओं के पास से वेश्यावृत्ति से अर्जित 14,500 रूपये भी जप्त किए हैं. फिलहाल पुलिस ने पता लगाया है कि सामने आया है कि बद्रीनाथ नाम का युवक इन्हें कोटा लेकर आया था, जो अभी फरार चल रहा है.
वहीं पकड़ी गई महिलाओं की ओर से दलाल से पूछताछ की जा रही है. साथ ही इनके मोबाइल की जांच की जा रही है और कौन-कौन लोग इनके संपर्क में थे. उम्मीद की जा रही है कि वेश्यावृत्ति के गंदे खेल से जुड़े कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.