कोटा.पुलिस का आमजन में विश्वास बढ़ाने और जनता के बीच पुलिस की जनसहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से कोटा ग्रामीण पुलिस ने 'पुलिस मित्र' कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में ग्रामीण इलाके से आए सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम में ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने संबोधित किया.
कोटा में पुलिस मित्र कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम में ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने पुलिस मित्रों को सीख दी कि किस तरह से वे पुलिस का सहयोग कर सकते हैं. पुलिस मित्रों में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हैं. साथ ही स्टूडेंट्स, व्यापारी और नौकरीपेशा लोग भी हैं. जो अब कोटा ग्रामीण पुलिस का सहयोग सूचनाएं पहुंचाने के साथ नियमों को लागू करवाने, यातायात से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण करवाने में भी करेंगे. यहीं नहीं यह लोग कई परिवारों और शिकायतों में मध्यस्थता का कार्य भी करेंगे.
पढ़ें- अजमेरः सरवाड़ विद्युत विभाग कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई, 2 गिरफ्तार
दरअसल, समाज में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाने, क्योंकि लोग अक्सर पुलिस से दूरी रखते हैं व थानों में जाने से डरते हैं. जिससे पुलिस को सूचनाएं काफी लेट मिलती हैं. ऐसे में कई बार पीड़ित की मदद सही समय पर नहीं हो पाती. जिसकी वजह से कई बार दुर्घटना में पहुंचने में देरी हो जाती है, ऐसे में पुलिस कार्यों में जनसहभागिता बढ़ाने के लिए पुलिस मित्र योजना लागू की गई है.
इसके तहत कुल 406 पुलिस मित्रों का चयन कोटा ग्रामीण पुलिस ने किया है. इनके चयन में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिनका पुलिस वेरिफिकेशन करवाया गया. पूरी जांच के बाद इनको 24 कार्य क्षेत्रों में इन लोगों का चयन किया गया है. जिसके बाद उन क्षेत्रों में पुलिस मित्रों की सेवाएं लेना तय हुआ था.