रामगंजमंडी (कोटा).कोटा स्टोन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र काला के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. नरेंद्र काला के छोटे भाई नवीन काला ने 3 जनों के खिलाफ नामजद और 4-5 अन्य के खिलाफ रामगंजमंडी थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी पारस जैन रामगंजमंडी आए. कोटा स्टोन व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने पारस जैन से मुलाकात कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है.
बता दें कि घायल नरेंद्र काला को कोटा के निजी अस्पताल रेफर किया गया था. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने नरेंद्र काला का हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे. लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले में अधिकारियों से जल्द कार्रवाई करने बात कही. नवीन काला ने रामगंजमंडी थाने में रिपोर्ट दी कि उसके बड़े भाई पर उनके कार्यालय में घुसकर हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें नरेंद्र काला गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हमलावर एक दूसरे को नाम से बोल रहे थे.