राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: यातायात नियमों का पालन करने के लिए पुलिस ने गांधीवादी तरीके से की समझाइश

कोटा के सांगोद में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को पुलिस अधिकारियों ने गांधीवादी तरीके से फूल भेंटकर समझाइश की. साथ ही पुलिसकर्मियों ने एक जागरूकता रैली निकाल कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया.

Traffic Police News, कोटा न्यूज
यातायात नियमों का पालन करने के लिए पुलिस ने गांधीवादी तरीके से की समझाइश

By

Published : Feb 10, 2020, 2:53 AM IST

सांगोद (कोटा).दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाने और यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर वाहन चालकों पर सख्ती दिखाने वाले पुलिस अधिकारी रविवार को गांधीवादी तरीके से वाहन चालकों से समझाईश करते नजर आए. प्रदेशभर में चल रहे यातायात सप्ताह के तहत रविवार को पुलिस अधिकारियों ने गायत्री चौराहा पर वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन को लेकर समझाईश की.

यातायात नियमों का पालन करने के लिए पुलिस ने गांधीवादी तरीके से की समझाइश

पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार और थानाधिकारी धनराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने दुपहिया वाहन पर बिना हेलमेट गुजरने वाले वाहन चालकों को रोककर वाहन चलाते समय प्रमाणित हेलमेट का उपयोग करने की हिदायत दी. साथ ही गांधीवादी तरीके से फूल भेंटकर वाहन चालकों को समझाया. हेलमेट लगाकर गुजरने वाले वाहन चालकों का भी पुलिस ने फूल भेंटकर स्वागत किया.

इस मौके पर थानाधिकारी मीणा ने मौजूद लोगों से कहा कि हेलमेट का उपयोग और यातायात नियमों का पालन पुलिस के डर से नहीं बल्कि स्वयं की सुरक्षा और अपने परिजनों के हित लिए करना चाहिए. यातायात नियमों का पालन करने से ही कई हादसों को रोका जा सकता है. बिना हेलमेट वाहन चलाना हम अपनी असुरक्षा को बढ़ा रहे हैं. सुरक्षित तरीके से सफर करना है तो यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. साथ ही हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने से होने वाले फायदे और नुकसान भी बताए.

पढ़ें- प्रदेश में जल्द ही नई पर्यावरण नीति लेकर आएगी सरकार: सीएम गहलोत

वहीं पुलिस कर्मियों ने कस्बे में जागरूकता रैली भी निकाली. रैली में पुलिसकर्मियों ने हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहनों से रैली के जरिए सड़क सुरक्षा का लोगों को संदेश दिया. रैली गायत्री सर्किल से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों पर होते हुए पुन: सर्किल पर पहुंची. पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार ने बताया कि 4 फरवरी से 10 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की लोगों से समझाइश की गई. साथ ही एक वाहन रैली का आयोजन किया गया. जिससे लोग हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details