कोटा.नेशनल हाइवे 52 पर झालावाड़ से कोटा के बीच एक अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ जाने से एक पुलिसकर्मी की मौत का मामला सामने आया (Police constable died after hit by truck in Kota) है. घटना मंडाना थाना इलाके की है. जहां दोपहर को वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने वाली टीम के साथ मौके पर ड्यूटी करने गए मंडाना थाने के 39 वर्षीय कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह पुत्र सवाई सिंह की मौत हो गई. कांस्टेबल सीकर जिले के थाना दादिया के बेरी गांव का रहने वाला था.
सूचना पर थाने से जाब्ता मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर मंडाना अस्पताल पहुंचाया. परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शव को पुलिसकर्मियों के साथ ही सीकर के बेरी गांव भेजा गया है. घटना की जानकारी देते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि झालावाड़ की तरफ से कोटा स्टोन भरकर कोटा की तरफ जा रहा ट्रेलर टोल प्लाजा के पहले ही अनियंत्रित हो गया था. इस दौरान ट्रेलर सुरेंद्र सिंह को कुचलते हुए हाइवे से नीचे उतर गया.