कोटा. शहर के छावनी इलाके की बंगाली कॉलोनी में रविवार को पुलिस ने दबिश देकर एक मकान में क्रिकेट सट्टे के ऑनलाइन खेल का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एलईडी, लैपटॉप, 6 मोबाइल, सेट टॉप बॉक्स और हिसाब का रजिस्टर भी बरामद किया है.
पढ़े.जयपुर : SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंगकर्मियों के साथ मारपीट, कई घायल
जानकारी के अनुसार शहर के छावनी इलाके की बंगाली कॉलोनी में वसीम के मकान में रविवार को क्रिकेट सट्टे की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद सूचना पर पुलिस ने दबिश दी. जहां पर ऑनलाइन सट्टे की खाई वाली करते हुए तीन लोग वहां पर मिले. साथ ही क्रिकेट सट्टे से जुड़े हुए उपकरण भी वहां मौजूद थे. जिन पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगवाया जा रहा था. इस दौरान वहां पर एलईडी, लैपटॉप, 6 मोबाइल, सेट टॉप बॉक्स और हिसाब का रजिस्टर भी पुलिस को मिला है. जिसके बाद इन सभी के साथ अन्य उपकरण को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है. साथ ही वहां पर 46 हजार रुपए नगद और पेन ड्राइव में क्रिकेट सट्टे के 2 करोड़ 47 लाख 35 हजार रुपए का हिसाब मिला है.
यह भी पढ़े.केंद्र के साथ वार्ता आज, बातचीत विफल होने पर सख्त कदम उठा सकते हैं किसान
इस प्रकरण में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें कुन्हाड़ी बालिता रोड निवासी पंकज जैन, उद्योग नगर थाना इलाके के जेके कॉलोनी मुंबई योजना निवासी तबरेज अहमद और विज्ञान नगर क्षेत्र की अमन कॉलोनी निवासी लियाकत अली शामिल है. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही उनकी मोबाइल कॉल डिटेल के अनुसार भी जांच की जा रही है और उनसे संपर्क करने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. बता दें कि ऑनलाइन सट्टा लगाने के कारोबार में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका पुलिस को है. ऐसे में जानकारी कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.