राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: रामगंजमंडी में 2 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 175 पेटी अवैध देशी शराब जब्त - Illicit liquor smuggling

कोटा में रविवार देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब से भरी पिकअप के साथ दो तस्करों को दबोच लिया. पुलिस ने पिकअप से 175 पेटी अवैध देशी शराब बरामद किया है. सोमवार को पुलिस अधिक्षक ने प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी.

Smuggler arrested in Kota, Smuggler arrested in Ramganjmandi
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2021, 5:56 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले में अवैध देशी शराब के तस्करों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. इसी के तहत रविवार देर रातरामगंजमंडी पुलिस और जिला विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब से भरी पिकअप के साथ दो तस्करों को दबोच लिया. तस्करी के लिए प्रयुक्त वाहन से अवैध देशी शराब की 175 पेटी (8400 पव्वे) बरामद हुई. जब्त की गई अवैध देशी शराब की बाजार किमत लगभग 05 लाख रूपये बताई जा रही है.

सोमवार को पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 14 मार्च को जिला विशेष टीम और रामगंजमण्डी थाना की पुलिस ने क्षेत्र में अवैध देशी शराब की तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुऐ दो तस्कर अमर सिंह उर्फ लाल सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी खारपाखुर्द थाना पिडावा जिला झालावाड़ और लाखन सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी खारपाखुर्द थाना पिडावा जिला झालावाड़ को गिरफ्तार किया. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप को भी जब्त किया.

पढ़ें-घर में खेलते-खेलते मासूम बच्चे की मौत

प्रेस नोट के अनुसार 14 मार्च को वृताधिकारी रामगंजमण्डी गिरिराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस और जिला विशेष टीम को शामिल कर विशेष टीम का गठन किया गया. मुखबीर की ओर से मिली सुचना पर जिला विशेष टीम और रामगंजमण्डी पुलिस ने रामगंजमण्डी क्षेत्र में संयुक्त रूप से अवैध देशी शराब की तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुऐ दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तस्करों ने पुलिस पकड़ से बचने के लिए शराब को बोलेरो पीकअप में प्लास्टिक के खाली केरेट के निचे छुपाकर मध्य प्रदेश से ला रहे थे. हालांकि पुलिस की तत्परता के कारण वो चंगुल में फंस गए. वहीं पुलिस एक्साईज एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details