रामगंजमंडी (कोटा).जिले में अवैध देशी शराब के तस्करों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. इसी के तहत रविवार देर रातरामगंजमंडी पुलिस और जिला विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब से भरी पिकअप के साथ दो तस्करों को दबोच लिया. तस्करी के लिए प्रयुक्त वाहन से अवैध देशी शराब की 175 पेटी (8400 पव्वे) बरामद हुई. जब्त की गई अवैध देशी शराब की बाजार किमत लगभग 05 लाख रूपये बताई जा रही है.
सोमवार को पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 14 मार्च को जिला विशेष टीम और रामगंजमण्डी थाना की पुलिस ने क्षेत्र में अवैध देशी शराब की तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुऐ दो तस्कर अमर सिंह उर्फ लाल सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी खारपाखुर्द थाना पिडावा जिला झालावाड़ और लाखन सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी खारपाखुर्द थाना पिडावा जिला झालावाड़ को गिरफ्तार किया. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप को भी जब्त किया.