राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: पुलिस ने ट्रक लूटने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - ट्रक लूटने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

इटावा में पुलिस ने लूटे गए ट्रक को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ट्रक से स्टोन भरकर धौलपुर ले जाया जा रहा था. रास्ते में वदमाशों ने ड्राइवर से मारपीट कर ट्रक को लूट लिया था.

kota news, accused arrested, truck robbery case
पुलिस ने ट्रक लूटने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2020, 1:20 PM IST

इटावा (कोटा).ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चैधरी ने बताया कि 30 अक्टूबर को अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटे गए ट्रक को 6 घंटे में बरामद कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि फरियादी राम गोपाल मीणा निवासी बेहर का पुरा जिला करौली, चालक हप्पी पुत्र गुलाब प्रजापत ने लिखित रिपोर्ट दी थी, जिसमें उसने बताया कि मेरे पास स्वयं का ट्रक नंबर आरजे 34 जी ए 9011 है. जिसको 29 अक्टूबर को मैं कोटा से भगवती कोटा स्टोन भरकर कोटा इटावा रोड मार्ग से धौलपुर के लिए रवाना हुआ.

उन्होंने बताया कि करीब 7:30 बजे शाम को राधिका ढाबा सुल्तानपुर में ट्रक मालिक राम गोपाल मीणा और ट्रक चालक हप्पी ने ढाबे पर खाना खाया और खाना खाकर ढाबे से रवाना होकर करीब 1 किलोमीटर दूर चले कि पीछे से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बिना नंबरी जिस पर तीन व्यक्ति आए, जिन्होंने ट्रक को क्रॉस करके मोटरसाइकिल को ट्रक के आगे लाकर रोकने का इशारा कर रुकवाया तो चालक हप्पी ने ट्रक को रोका.

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, 39 RAS अधिकारियों का तबादला, 3 APO

ड्राइवर खलासी की तरफ से एक एक व्यक्ति ट्रक पर चढ़ गए और नीचे खड़ा व्यक्ति ने जोर से आवाज लगाकर बोला की संतोष और विष्णु ड्राइवर और खलासी को मारो तब दोनों अंदर वाले व्यक्ति थप्पड़ों से इनके साथ मारपीट करने लगे. यह तीनों विष्णु, ललित, संतोष नाम के व्यक्ति मेरे ट्रक को चालक सहित लूट कर चले गए. मैंने 100 नंबर डायल करके पुलिस को इसकी सूचना दी, फिर दोनों पैदल पैदल ढाबे पर आए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम कोटा ग्रामीण द्वारा संपूर्ण जिले में नाकेबंदी करवाई गई तथा अभियुक्तों की तलाश के लिए वृत्ताधिकारी शुभकरण खींची और थानाधिकारी सुल्तानपुर छोटन सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिए गए. घटनास्थल पर मौका मुआयना किया गया. आसपास के ढाबे वाले से पूछताछ की गई तो ट्रक चालक और उसके साथी द्वारा ट्रक रोककर खाना खाया था उसे ढाबे पर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला कि ढाबे पर तीन व्यक्ति स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबरी बेठे हुए थे, जो अपने आप को मोरपा निवासी बता रहे थे.

यह भी पढ़ें-गुर्जर आरक्षण आंदोलन: 41 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सरकार से इन मांगों पर करेगा वार्ता

वहीं ट्रक चालक द्वारा बताए गए नाम और हुलिया के आधार पर ग्राम मोरपा में सर्च अभियान चलाकर आरोपी संतोष शर्मा पुत्र गोपाल उम्र 28 निवासी मोरपा, ललित कुमार मालव पुत्र जमुनालाल निवासी मोरपा, विष्णु प्रसाद पुत्र हेमराज उम्र 27 वर्ष निवासी मोरपा थाना सुल्तानपुर जिला कोटा को गिरफ्तार किया है. लूटा गया कोटा स्टोन से भरा ट्रक अमरपुरा और मोरपा गांव के बीच माइनर के किनारे से बरामद किया गया है. कोटा ग्रामीण एसपी के निर्देशन में सुल्तानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाही को अंजाम दिया है और घटना के मामले में त्वरित कार्रवाही की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details