राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडी में अवैध पिस्टल लेकर घूमते युवक गिरफ्तार - अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

कोटा के रामगंजमंडी में अवैध हथियारों के प्रयोग से घटित अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार धरपकड़ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने एक अवैध पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

rajasthan news, kota news
अवैध पिस्टल लेकर घूमते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2020, 8:09 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले की रामगंजमंडी पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध पिस्टल लेकर घूमते युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं जिला कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि अवैध हथियारों के प्रयोग से घटित अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने धरपकड़ अभियान चला कर समस्त थानाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था.

वहीं, थाना रामगंजमण्डी पर गठित टीम की ओर से 24 अक्टूबर को गश्त और चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध पिस्टल लेकर घूमते हुए लुहारिया तिराहा जुल्मी रोड रामगंजमण्डी से गिरफ्तार किया गया. वहीं पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण के निर्देशन में डिप्टी रामगंजमंडी मंजीत सिंह के सुपरविजन में हरीश भारती थानाधिकारी रामगंजमण्डी के नेतृत्व में टीम गठित कर संघन चेकिंग की जा रही थी.

शनिवार को अपराधियों की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग के दौराने रामगंजमण्डी में एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ मिला. जिसका नाम, पता पूछा तो उसने अपना नाम अभिषेक उर्फ अक्षय गोडाला पुत्र मनोज कुमार उम्र 22 साल होना बताया, जिसको चेक किया तो उसके पास एक पिस्टल मिली. जिसके बाद युवक को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें-कोटा की पहली मेयर ने कहा- सरकार ने मेयर को बनाया पावरलेस, आयुक्त के बिना नहीं होता काम

बता दें कि गिरफ्तार व्यक्ति से अवैध देशी पिस्टल रखने के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है. वहीं, अभियान में पुलिस टीम हरीश भारती थानाधिकारी रामगंजमण्डी, अरविन्द उपनिरीक्षक, असरार हेडकोंस्टेबल, बुधराम कॉन्स्टेबल, हरेन्द्र कॉन्स्टेबल, अभिषेक कॉन्स्टेबल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details