रामगंजमंडी (कोटा). जिले की रामगंजमंडी पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध पिस्टल लेकर घूमते युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं जिला कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि अवैध हथियारों के प्रयोग से घटित अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने धरपकड़ अभियान चला कर समस्त थानाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था.
वहीं, थाना रामगंजमण्डी पर गठित टीम की ओर से 24 अक्टूबर को गश्त और चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध पिस्टल लेकर घूमते हुए लुहारिया तिराहा जुल्मी रोड रामगंजमण्डी से गिरफ्तार किया गया. वहीं पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण के निर्देशन में डिप्टी रामगंजमंडी मंजीत सिंह के सुपरविजन में हरीश भारती थानाधिकारी रामगंजमण्डी के नेतृत्व में टीम गठित कर संघन चेकिंग की जा रही थी.