राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा के रामगंजमंडी में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, भू-माफिया के संरक्षण में खाली प्लाट पर करता था कब्जा

कोटा के रामगंजमंडी में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस मिला है. पूछताछ में सामने आया है कि वो फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले एक व्यक्ति के खाली प्लाट पर कब्जा कर अवैध वसूली करता था.उसको यहां के भू-माफिया का संरक्षण भी मिला हुआ है.

Crime in Ramganjmandi, कोटा न्यूज़
कोटा में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

By

Published : Nov 27, 2019, 1:54 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमण्डी थाना पुलिस ने सोमवार रात गश्त के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध देसी पिस्टल में जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है. वहीं, पुलिस ने उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन का रिमांड दिया गया है. आरोपी कोटा का रहने वाला है और रामगंजमंडी क्षेत्र में भूखंडों पर कब्जा करने का काम करता है. उसको यहां के भू-माफिया का संरक्षण भी मिला हुआ था.

कोटा में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

कोटा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सोमवार देर रात गश्त के दौरान सहायक निरीक्षक मनोहर लाल को मुखबिर ने बताया कि एक पैंट शर्ट पहने व्यक्ति के पास हथियार है और वो पैदल गोरधनपुरा माताजी मंदिर जा रहा है. इस सूचना पर उसे माताजी मंदिर के सामने आरोपी को पकड़ लिया गया. इस व्यक्ति को पकड़ने पर नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम गौरव मेहरा (पुत्र चंद्रमोहन, जाति मेहरा, निवासी कोतवाली थाना के कुमारो का मोहल्ला) बताया.

गौरव मेहरा की तलाशी लेने पर इसकी पेंट की जेब में एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिला मिला. वहीं, पिस्टल अपने कब्जे में रखने के लिए गौरव मेहरा से लाइसेंस मांगा गया तो उसने लाइसेंस नहीं होना बताया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि रामगंजमंडी के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए धमकाने के लिए दिलवाई ग.ई है. इसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने गौरव मेहरा को हिरासत में ले लिया.

पढ़ें: जयपुरः मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

वहीं, रामगंजमण्डी थाना के सीआई धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी गौरव रामगंजमण्डी में प्लाट्स पर कब्जा करने का काम कर रहा था. इसको पिस्टल भी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर ने दिलवाई है. रामगंजमण्डी के व्यापारी और मुम्बई में फिल्म इंडस्ट्रीज में काम करने वाले भगवती प्रसाद ने परिवाद दिया था कि उनके रामगंजमण्डी में 3 खाली प्लाट हैं. उन पर ये लोग पत्थर डालकर कब्जा कर उनसे अवैध वसूली करते है. आरोपी ने इस बात को कबूला है. वहीं, रिमांड पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे कई और मामले खुल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details