रामगंजमंडी (कोटा).मंडाना थाने में शातिर इनामी बदमाश और हत्या के मामले में पैरोल से फरार एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन के सुपरविजन में टीम गठित कर अपराधी आदिल को एक पिस्टल और कारतूस सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण राजन दुष्यंत ने बताया कि थाना मंडाना पुलिस ने शातिर इनामी बदमाश और हत्या के मामले में आदिल को कारतूस सहित गिरफ्तार किया. यह अपराधी पैरोल से फरार चल रहा था, जिसका नाम आदिल पुत्र आलम चौधरी, निवासी इस्लामपुरा सुकेत कोटा बताया जा रहा है.
यह भी पढें.कोटा स्टोन खदान श्रमिकों की आमसभा, मांगें मानने के लिए दिया 18 नवम्बर तक का समय
प्रभारी साइबर सेल को 20 अक्टूबर को सूचना मिली कि आदिल चौधरी नाम का बदमाश हत्या के मामले में पैरोल से फरार चल रहा है. जो मंडाना बस स्टैंड के पास कोई वारदात करने के फिराक में घूम रहा है. पुलिस को यह भी सूचना मिली कि बदमाश के पास हथियार भी हो सकता है. अपराधी आदिल को सुकेत थाना क्षेत्र में साल 2016 में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. वह सजा होने के बाद पैरोल पर आया था. पैरोल अवधि 23 मार्च 2019 को समाप्त होने के बाद भी अपराधी जेल में नहीं जाकर फरार हो गया. जिसके बाद अपराधी पर 2 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.