राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में 80 लाख रुपए लूटने का प्लान बनाते हुए इनामी और पैरोल से फरार बदमाश गिरफ्तार - कोटा न्यूज

कोटा के मंडाना थाने में शातिर इनामी बदमाश और हत्या के मामले में पैरोल से फरार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अपराधी पिस्टल और कारतूस सहित 80 लाख रुपए की लूट की साजिश करते पकड़ा गया. वहीं अपराधी आजीवन कारावास में सजायाप्ता है.

ramganjmandi news, kota local news,अपराधी को पकड़ा, रामगंजमंडी न्यूज

By

Published : Oct 21, 2019, 7:50 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).मंडाना थाने में शातिर इनामी बदमाश और हत्या के मामले में पैरोल से फरार एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन के सुपरविजन में टीम गठित कर अपराधी आदिल को एक पिस्टल और कारतूस सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

मंडाना थाने में शातिर इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण राजन दुष्यंत ने बताया कि थाना मंडाना पुलिस ने शातिर इनामी बदमाश और हत्या के मामले में आदिल को कारतूस सहित गिरफ्तार किया. यह अपराधी पैरोल से फरार चल रहा था, जिसका नाम आदिल पुत्र आलम चौधरी, निवासी इस्लामपुरा सुकेत कोटा बताया जा रहा है.

यह भी पढें.कोटा स्टोन खदान श्रमिकों की आमसभा, मांगें मानने के लिए दिया 18 नवम्बर तक का समय

प्रभारी साइबर सेल को 20 अक्टूबर को सूचना मिली कि आदिल चौधरी नाम का बदमाश हत्या के मामले में पैरोल से फरार चल रहा है. जो मंडाना बस स्टैंड के पास कोई वारदात करने के फिराक में घूम रहा है. पुलिस को यह भी सूचना मिली कि बदमाश के पास हथियार भी हो सकता है. अपराधी आदिल को सुकेत थाना क्षेत्र में साल 2016 में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. वह सजा होने के बाद पैरोल पर आया था. पैरोल अवधि 23 मार्च 2019 को समाप्त होने के बाद भी अपराधी जेल में नहीं जाकर फरार हो गया. जिसके बाद अपराधी पर 2 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.

यह भी पढें.कोटा दशहरा मेला : उदयपुर की डॉ. प्रोमिता मोदी के 197 सेमी लंबे बाल, प्रतियोगिता में मिला प्रथम स्थान

थानाधिकारी ने बताया कि शातिर बदमाश गिरफ्तारी से बचने के लिए मोबाइल नंबर का उपयोग नहीं करता था. केवल सोशल साइट का उपयोग करता था. पूछताछ में सोशल साइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अपराधी आदिल एक-दो दिन में जिला झालावाड़ के गंगधार थाने के एच एस आजम खान के साथ मिलकर 80 लाख रुपये लूटने की साजिश कर रहा था. उससे पूछताछ में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त की भी बात सामने आई है.

यह भी पढें. कोटा: मेडिकल कॉलेज में डेढ़ साल से बनकर तैयार सेंट्रल लाइब्रेरी अभी भी कर रही उद्घाटन का इंतजार, जानें क्यों

वहीं फरार अपराधी आदिल चौधरी, शादीक और बंटी ने जुलाई 2019 में झालावाड़ निवासी अमित जैन की हत्या की योजना बनाई थी. पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया. सादिक 2 पिस्टल सहित पुलिस की पकड़ में आया था. वहीं आदिल और बंटी भागने में सफल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details