राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kota Crime News : युवक की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई, 3 महिला समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

कोटा जिले के बपावर थाना क्षेत्र के चरेल गांव में जमीनी विवाद में रमेश पाली की हुई हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को 3 महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested 6 accused) किया है.

Police arrested 6 accused in youth murder case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 1, 2022, 5:58 PM IST

सांगोद(कोटा). जिले में बपावर थाना क्षेत्र के चरेल गांव में जमीन विवाद में हुई रमेश माली की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested 6 accused) है. पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. आरोपितों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार 27 मई को चरेल गांव में जमीन विवाद में पारिवारिक झगड़े में चरेल निवासी रमेश सुमन गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी कोटा अस्पताल में उपचार के दौरान दूसरे दिन मौत हो गयी. रमेश की मौत के बाद परिजन कोटा से सीधे शव के साथ बपावर थाने पहुंचे और शव के साथ धरना देकर पुलिस के रवैये पर विरोध जताया. कोटा ग्रामीण के एडिशनल एसपी सीताराम प्रजापत और पुलिस अधीक्षक रामेश्वर परिहार मौके पर पहुंचे और परिजनों को शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. जिसके बाद परिजन माने ओर शव उठाया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपित प्रेमबिहारी, बद्रीलाल, दिलीप, रीना बाई, टीना बाई, घीसी बाई माली निवासी चरेल को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपितों में प्रेमबिहारी ओर बद्रीलाल के खिलाफ पूर्व में थाने में कई प्रकरण दर्ज हैं.

पढ़े:Hanumangarh Crime News: लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने महिला की हत्या, कान की बाली भी ले गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details