सांगोद(कोटा). जिले में बपावर थाना क्षेत्र के चरेल गांव में जमीन विवाद में हुई रमेश माली की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested 6 accused) है. पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. आरोपितों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
Kota Crime News : युवक की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई, 3 महिला समेत 6 आरोपी गिरफ्तार - ETV bharat Rajasthan news
कोटा जिले के बपावर थाना क्षेत्र के चरेल गांव में जमीनी विवाद में रमेश पाली की हुई हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को 3 महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested 6 accused) किया है.
जानकारी के अनुसार 27 मई को चरेल गांव में जमीन विवाद में पारिवारिक झगड़े में चरेल निवासी रमेश सुमन गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी कोटा अस्पताल में उपचार के दौरान दूसरे दिन मौत हो गयी. रमेश की मौत के बाद परिजन कोटा से सीधे शव के साथ बपावर थाने पहुंचे और शव के साथ धरना देकर पुलिस के रवैये पर विरोध जताया. कोटा ग्रामीण के एडिशनल एसपी सीताराम प्रजापत और पुलिस अधीक्षक रामेश्वर परिहार मौके पर पहुंचे और परिजनों को शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. जिसके बाद परिजन माने ओर शव उठाया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपित प्रेमबिहारी, बद्रीलाल, दिलीप, रीना बाई, टीना बाई, घीसी बाई माली निवासी चरेल को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपितों में प्रेमबिहारी ओर बद्रीलाल के खिलाफ पूर्व में थाने में कई प्रकरण दर्ज हैं.