राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक को नग्न कर पीटने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार - युवक को नंगा कर पीटा

4 फरवरी को रामगंजमंडी के देवली फाटक पर 6 अज्ञात लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसके सारे कपड़े उतार कर नंगा कर दिया था. इस मामले में 6 फरवरी को पीड़ित के बड़े भाई ने थाना रामगंजमण्डी में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

youth beaten up in Ramganjmandi, youth naked and beaten
युवक को नग्न कर पीटने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2021, 3:50 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले की रामगंजमण्डी में मानवता को शर्मसार करने का कृत्य सामने आया. 4 फरवरी को देवली फाटक पर 6 अज्ञात लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसके सारे कपड़े उतार कर नंगा कर छोड़ा. वहीं 6 फरवरी को पीड़ित युवक के बड़े भाई ने थाना रामगंजमण्डी में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

युवक को नग्न कर पीटने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट में बताया कि 6 अज्ञात लोगों ने उसके छोटे भाई दुकान से सामान लेने गया था. ऐसे में 6 अज्ञात लोगों ने उसके सारे कपड़े उतार कर नंगा कर मारपीट की और नग्न अवस्था में छोड़ दिया. वहीं सूचना लगने पर पीड़ित का बड़ा भाई घटना स्थल पहुंचा, जहां पीड़ित को कपड़े पहनाए. मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बना ली. वीडियो के आधार पर रामगंजमंडी थाने अपनी रिपोर्ट लेकर पहुंचा. जहां पुलिस ने वीडियो देख सभी 6 युवकों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक में खाता खुलवा कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

थानाधिकारी हरीश भारती ने वीडियो की पुष्टि कर 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने तकनीकी सहायता से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित युवक के भाई का कहना है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. समाज में हमारी पूरी तरह से बदनामी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details