रामगंजमंडी (कोटा). जिले की मंडाना थाना पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 19 अक्टूबर की रात को नेशनल हाईवे 52 के पास मोटर साइकिल सवार जोधराज गुर्जर से मारपीट कर उसके पास से मोटर साइकिल, मोबाइल और पर्स छीन कर डकैती की वारदात को कुछ बदमाशों ने अंजाम दिया था.
इस घटना के बाद मंडाना पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग में लाई गई कार को भी जब्त कर लिया है. दरअसल, मंदारिया निवासी जोधराज गुर्जर 19 अक्टूबर को अपनी मोटर साइकिल से मंदारिया से केबलनगर कोटा आ रहा था. तभी फाटाखेड़ा के पास रात करीब 12.30 बजे एक काले रंग की कार से 5 युवक आए. उन्होने कार को मोटर साइकिल के आगे लगा दी और जोधराज गुर्जर के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल और पर्स में रखे 4 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए.