राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः पुलिस ने लूट का खुलासा कर 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार - कोटा अपराध समाचार

कोटा जिले की मंडाना थाना पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने बदमाशों कब्जे से लूटी गई चीजों को भी जब्त किया है. फिलहाल पकड़े गए बदमाशों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

kota hindi news, kota latest news
पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 23, 2020, 10:54 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले की मंडाना थाना पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 19 अक्टूबर की रात को नेशनल हाईवे 52 के पास मोटर साइकिल सवार जोधराज गुर्जर से मारपीट कर उसके पास से मोटर साइकिल, मोबाइल और पर्स छीन कर डकैती की वारदात को कुछ बदमाशों ने अंजाम दिया था.

पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

इस घटना के बाद मंडाना पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग में लाई गई कार को भी जब्त कर लिया है. दरअसल, मंदारिया निवासी जोधराज गुर्जर 19 अक्टूबर को अपनी मोटर साइकिल से मंदारिया से केबलनगर कोटा आ रहा था. तभी फाटाखेड़ा के पास रात करीब 12.30 बजे एक काले रंग की कार से 5 युवक आए. उन्होने कार को मोटर साइकिल के आगे लगा दी और जोधराज गुर्जर के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल और पर्स में रखे 4 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए.

पढ़ेंःझालावाड़: पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाते पांच कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज होने पर घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करवाई और सीसीटीवी कैमरा की रिकार्डिग को देखा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों का पता लगा लिया. जिसमें राहुल सिंह, मयंक उर्फ बिटटू और राहुल साल्वी निवासी झालावाड़ को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details