राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडीः 6 लाख की अवैध शराब से भरी पिकअप सहित एक युवक गिरफ्तार - अवैध शराब का मामला

कोटा के रामगंडमंडी में रविवार को देशी शराब से भरी एक पिकअप पलट गई. जिसके बाद घटना की सूटना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध शराब को जब्त किया. साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस अवैध शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है.

rajasthan news, kota news
अवैध शराब के साथ पुलिस ने 1 युवक को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 18, 2020, 9:36 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के कोला गांव में देशी शराब से भरी पिकअप पलट गई. जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर सहित अवैध माल को जब्त कर लिया है. पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 17 अक्टूबर को थाना सुकेत पर एक पिकअप से अवैध देशी शराब के कुल 12 हजार पव्वे जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपए के साथ अभियुक्त ईश्वर सुमन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

वहीं, 17 अक्टूबर को सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि कोला ग्राम के पास जुल्मी रोड पर एक पिकअप पलट गई है. उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता के साथ घटना स्थल पर तुरन्त पहुंचे. जहां पर एक पिकअप नम्बर RJ20GB3415 पलटी हुई मिली. जिसको क्रेन की सहायता से सीधा किया गया और चैक किया तो पिकअप में शराब होने की पुष्टि होने पर पिकअप चालक ईश्वर सुमन पुत्र घासीलाल को डिटेन कर शराब के बारे में पूछताछ की गई.

पढ़ें-कोटा नगर निगम चुनाव: कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टिकट को लेकर अंदरूनी खींचतान...

बता दें कि जब आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा गया तो उसने अपने पास कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया. मौके पर ही पिकअप में रखे गत्ते के कार्टून और प्लास्टिक के कट्टे में रखी अवैध देशी शराब की गणना की गई तो अवैध देशी शराब के कुल 12 हजार पव्वे मिले जिनको मौके पर ही जब्त किया गया. उक्त अवैध देशी शराब की बाजार कीमत करीब 6 लाख रुपए हैं. जिस पर थाना सुकेत पर प्रकरण दर्ज कर अनुसधान प्रारम्भ किया गया. वहीं, अभियुक्त से शराब के स्रोतों के सम्बन्ध में अनुसंधान के लिए अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर गहनता से अनुसधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details