रामगंजमंडी (कोटा).जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के कोला गांव में देशी शराब से भरी पिकअप पलट गई. जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर सहित अवैध माल को जब्त कर लिया है. पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 17 अक्टूबर को थाना सुकेत पर एक पिकअप से अवैध देशी शराब के कुल 12 हजार पव्वे जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपए के साथ अभियुक्त ईश्वर सुमन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
वहीं, 17 अक्टूबर को सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि कोला ग्राम के पास जुल्मी रोड पर एक पिकअप पलट गई है. उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता के साथ घटना स्थल पर तुरन्त पहुंचे. जहां पर एक पिकअप नम्बर RJ20GB3415 पलटी हुई मिली. जिसको क्रेन की सहायता से सीधा किया गया और चैक किया तो पिकअप में शराब होने की पुष्टि होने पर पिकअप चालक ईश्वर सुमन पुत्र घासीलाल को डिटेन कर शराब के बारे में पूछताछ की गई.