कोटा.शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया से जुड़ी हुई ओम एनक्लेव मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के आसपास बुधवार रात को अचानक जहरीली गैस का रिसाव हो गया. इसके चलते बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा और कुछ लोग बेहाल भी हुए हैं. जिनमें बच्चे भी शामिल है. इसके बाद हंगामा मचने पर मल्टीस्टोरी के लोगों को फ्लैट से बाहर निकाला गया और उन्हें परिसर के गार्डन में एकत्रित हुए. आनन-फानन में मल्टीस्टोरी के सभी फ्लैट से लोगों को नीचे उतारा गया गया. पुलिस व पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को भी इसकी सूचना दी गई.
इस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के सोसाइटी के सचिव अशोक नुवाल ने बताया कि घटना शाम 7 बजे की है. फैक्ट्री से हुए गैस के रिसाव के चलते उनका जीना दूभर हो गया. छोटे बच्चों की कैपेसिटी भी नहीं थी कि गैस को संभाल सके. लोगों की आंखें जलने लगी और तेज स्मैल से खांसी होने लगी. सांस लेने में भी तकलीफ आने लगी व कई बच्चे घबरा गए और सोसाइटी के संरक्षक सुरेश मित्तल चक्कर खाकर गिर गए. सोसायटी में ही रहने वाले सोनू डांगडी का कहना है कि इस तरह की घटना या गैस का रिसाव देर रात को हो जाए, तो लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिलेगा. अचानक से देर रात जब लोग सो रहे होंगे, बड़ी दुर्घटना हो सकती है.