कोटा.जिले के कैथून थाना इलाके में एक नाबालिग बालिका ने पूर्व विधायक के भाई पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है. इस मामले में आरोपी मधुसूदन नंदवाना है. पीड़िता नंदवाना के घर पर झाडू-पोछा और अन्य कार्य के लिए जाती थी. मामला करीब एक सप्ताह पुराना है. जिस पर 6 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया.
मामले के अनुसार आरोपी मधुसूदन के घर पर एक 17 वर्षीय बालिका झाडू-पोछा करने के लिए बीते 1 साल से आ रही थी. इसी नाबालिग ने मधुसूदन पर आरोप लगाया है. उसने यह बात अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद ही परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया है. मधुसुदनदन की उम्र करीब 50 साल है. वह खाद-बीज की दुकान संचालित करता है. वह पीपल्दा के पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना का छोटा भाई है.
पढ़ें:राजस्थान में बढ़ रहा है मासूमों का शोषण...POCSO ACT प्रकरणों में लगातार हो रही बढ़ोतरी
हालांकि इस संबंध में कैथून एसएचओ हरि सिंह मीणा पूरी तरह से अभिज्ञता जाहिर की है. वे एफआईआर दर्ज होने की बात से भी इनकार कर रहे हैं. इधर, पुलिस उप अधीक्षक गजेंद्र सिंह का कहना है कि मुकदमा 6 सितंबर को दर्ज किया गया. इसमें घटना कुछ दिन पहले की बताई गई है. इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी जांच कैथून थानाधिकारी हरि सिंह मीणा कर रहे हैं. इस मामले में पीड़िता के 164 के बयान न्यायालय में करवाए जाने हैं. इस मामले में दर्ज एफआईआर का नंबर 357/2023 है.
पढ़ें:Ajmer 1992 : अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड में 6 आरोपियों के खिलाफ मामला विचाराधीन, प्रकरण में सुनवाई आज...अभी इतनों की गवाही बाकी