राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक को प्लेट चुराने से रोका तो दो दिन बाद चाकू से दो भाइयों पर किया हमला, एक की मौत दूसरा गंभीर - Two brothers attacked with knife

कोटा जिले के जवाहर नगर थाने में दो भाई घनश्याम और बनवारी ने दो दिन पहले मेस पर एक युवक को प्लेट चुराने से रोका था. इन दोनों भाइयों को नहीं पता था कि उन्हें प्लेट चुराने वाले को टोकना कितना भारी पड़ जाएगा.

Two dead brothers attacked with knife in Kota, kota news, कोटा न्यूज

By

Published : Sep 4, 2019, 10:21 PM IST

कोटा. शहर में लगातार दूसरे दिन भी हत्या का मामला सामने आया है. जवाहर नगर थाना क्षेत्र एक मेस में प्लेट चुराने वाले युवक को रोकने पर युवक ने बुधवार को मेस पर काम करने वाले दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया.

कोटा में दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला

पुलिस ने मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं. वहीं घायल का उपचार कोटा के झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में जारी हैं. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. बता दे कि तलवंडी सी सेक्टर स्थित गायत्री पार्क के नजदीक न्यू सरोज मेस में दो भाई घनश्याम और बनवारी काम करते थे.
दो दिन पहले मेस पर एक युवक आया. जो प्लेट चुरा कर ले जा रहा था. इन दोनों भाइयों ने उस व्यक्ति को प्लेट चुराने से रोका था. इन दोनों भाइयों को नहीं पता था कि उन्हें प्लेट चुराने वाले को टोकना भारी पड़ जाएगा.

पढ़ेंःकोटा: युवक ने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर की आत्महत्या

बता दे की वह युवक बुधवार को फिर से मेस के बाहर आया और दोनों भाइयों को गाली देने लगा. जिसके बाद दोनों भाइयों ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने चाकू निकालकर दोनों पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया. जिसमें घनश्याम को ज्यादा चोट लगी. दोनों भाइयों को तुरंत झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उपचार के लिए भर्ती किया गया. कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके भाई बनवारी की हालत गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details