कोटा. शहर में लगातार दूसरे दिन भी हत्या का मामला सामने आया है. जवाहर नगर थाना क्षेत्र एक मेस में प्लेट चुराने वाले युवक को रोकने पर युवक ने बुधवार को मेस पर काम करने वाले दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया.
पुलिस ने मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं. वहीं घायल का उपचार कोटा के झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में जारी हैं. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. बता दे कि तलवंडी सी सेक्टर स्थित गायत्री पार्क के नजदीक न्यू सरोज मेस में दो भाई घनश्याम और बनवारी काम करते थे.
दो दिन पहले मेस पर एक युवक आया. जो प्लेट चुरा कर ले जा रहा था. इन दोनों भाइयों ने उस व्यक्ति को प्लेट चुराने से रोका था. इन दोनों भाइयों को नहीं पता था कि उन्हें प्लेट चुराने वाले को टोकना भारी पड़ जाएगा.