राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इटावा में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत, 1000 महिलाओं को कैरी बैग वितरित

कोटा के इटवा को प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त बनाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए भविष्य में प्लास्टिक कैरीबैग का त्याग करने की शपथ दिलाई गई.

इटावा में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत, Plastic free campaign begins in Etawah
इटावा में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत

By

Published : Feb 1, 2021, 5:40 PM IST

इटावा (कोटा). क्षेत्र में सोमवार को नगर पालिका की ओर से भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने के साथ-साथ इटावा को प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त बनाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान नगरपालिका परिसर में इस अभियान का शुभारंभ हुआ.

इटावा में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला रहे. वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसपी विजय शंकर शर्मा ने शिरकत की. पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी, उपाध्यक्ष निर्मलानगर की मौजूदगी में इटावा एसडीएम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संदेश देते हुए संकल्प दिलाया कि महिलाएं जब भी सब्जी मंडी में सब्जी लेने जाएंगे, तो प्लास्टिक के कैरीबैग का उपयोग नहीं करेंगे और घर से कपड़े के बैग लेकर जाएंगी.

पढ़ें-बजट 2021-22 : कृषि क्षेत्र को मिली बड़ी राहत

इस दौरान नगर पालिका की ओर से 1000 महिलाओं को कपड़े के कैरीबैग वितरित किए गए और इटावा नगर को स्वच्छ बनाने और प्लास्टिक मुक्त बनाने के सपने को साकार करने में महिलाओं के योगदान को अहम बताया. इटावा एसडीएम रामअवतार बरनाला और डीएसपी विजय शंकर शर्मा ने महिलाओं को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए भविष्य में प्लास्टिक कैरीबैग का त्याग करने की शपथ दिलाई. इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ नगरपालिका के पार्षद गण भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details