इटावा (कोटा). क्षेत्र में सोमवार को नगर पालिका की ओर से भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने के साथ-साथ इटावा को प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त बनाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान नगरपालिका परिसर में इस अभियान का शुभारंभ हुआ.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला रहे. वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसपी विजय शंकर शर्मा ने शिरकत की. पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी, उपाध्यक्ष निर्मलानगर की मौजूदगी में इटावा एसडीएम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संदेश देते हुए संकल्प दिलाया कि महिलाएं जब भी सब्जी मंडी में सब्जी लेने जाएंगे, तो प्लास्टिक के कैरीबैग का उपयोग नहीं करेंगे और घर से कपड़े के बैग लेकर जाएंगी.