कोटा.कोटा-बारां नेशनल हाईवे पर ताथेड़ की पुलिया के समीप एक पिकअप भीषण दुर्घटना हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि पिकअप आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आगे बैठे हुए दोनों ही व्यक्ति पिकअप में से उछलकर सड़क पर आ गिरे. पिकअप में रंगाई-पुताई का सामान रखा हुआ था, वह भी सड़क पर बिखर गया. साथ ही दुर्घटना के बाद एक तरफ की लेन का ट्रैफिक बंद रहा, बाद में पुलिस ने उसे सुचारू करवाया.
जानकारी के मुताबिक, कोटा की तरफ से एक पिकअप आ रही थी, जिसमें रंगाई-पुताई का सामान रखा था. कैथून थाना इलाके में ताथेड़ पुलिया पर यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, पिकअप काफी तेज गति से जा रही थी और अचानक ही असंतुलित होते हुए वह ताथेड़ की पुलिया की सुरक्षा दीवार से जा टकराई. दुर्घटना की गति भी इतनी तेज थी, उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी.
यह भी पढ़ें:अलवर: रोड पार कर रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत