सांगोद (कोटा). जिले की सांगोद तहसील के कुंदनपुर और घाटोलिया के बीच में उजाड़ नदी पर बने एनीकेट के दरवाजे नहीं खोलने के कारण पानी की आवक लगातार बनी हुई है. जिसके चलते पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे 8 गांवों का कुंदनपुर से संपर्क टूट गया है. लगभग डेढ़ महीने से स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.
कोटा: एनीकट के दरवाजे नहीं खोलने के कारण 8 गांवों का रास्ता बंद...
कोटा जिले के सांगोद के कुंदनपुर और घाटोलिया के बीच में उजाड़ नदी पर बने एनीकट के दरवाजे नहीं खोलने के कारण 8 गांवों का रास्ता बंद हो गया है. स्कूली बच्च डेढ़ माह से स्कूल नहीं जा पाए हैं.
Kota News , सांगोद न्यूज
पढ़ें-सीकर के खंडेला में मीणा समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान...
पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि स्थानीय विधायक अपने गृह पंचायत पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. गृह पंचायत से जुड़े गांव एवं अन्य पंचायत के गांवों का पिछले काफी समय से कुन्दनपुर से सम्पर्क कटा हुआ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान विधायक ने पुलिया के गेटों को नहीं खुलवाया और न ही क्षेत्रवासियों की सुध ली. साथ ही प्रशासन से इस समस्या को दूर करने की अपील की.