कोटा.शहरके महावीर नगर 3rd स्थित वार्ड 67 में श्यामा प्रकाश मुखर्जी सामुदायिक भवन में इंदिरा रसोई चलाई जा रही है. इस रसोई का गंदा पानी आस पास नालियों में जमा हो रहा है. गंदा पानी भरने से आस पास के लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं नालियों के ऊपर अतिक्रमण लगा हुआ है. जिसके कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और ये गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है.
मामले में स्थानिय लोगों ने कई बार नगर निगम को लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. जिसके बाद गुरुवार को उपमहापौर मौके पर पहुंचे और उन्होंने यहां के हालातों को देखकर लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द इसका समाधान किया जाएगा.
दरअसल महावीर नगर 3rd इलाके में श्यामा प्रकाश मुखर्जी सामुदायिक भवन में इंदिरा रसोई चलाई जा रही है. ऐसे में वहां पर पानी की निकासी नहीं होने से चेंबर ऑवर फ्लो होकर गलियारों में बह रहा है. जिससे आसपास रहने वाले लोगों का गंदगी और बदबू से बुरा हाल है. वहीं मकानों में बनी दुकानों ने नालियों पर अतिक्रमण किया हुआ है. जिससे पानी की निकासी आगे नहीं हो पा रही है और यहीं गंदा पानी घरों में भर जाता है.
पढ़ें:कोटा नगर निगम दक्षिण क्षेत्र में गाइडलाइन के उल्लंघन पर 4 दुकानें सीज, 8000 जुर्माना वसूला
वहां के निवासियों का कहना है कि इसके लिए कई बार नगर निगम में आयुक्त महापौर और कई अधिकारियों को लिखित में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन पिछले 1 महीने से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. साथ ही बारिश का मौसम आने से हालात ज्यादा खराब होने की स्थिति में हैं.