बारां. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगाई है, लेकिन बावजूद इसके बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना में भी लापरवाही बरत रहे हैं.
पढ़ें:राजस्थान में अब तक 86 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी Corona Vaccine
बारां जिले में बीते कुछ दिनों से कोरोना के संक्रमण में काफी तेजी देखने को मिल रही है. बीते 2 दिन में ही जिले में 116 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. बावजूद कोरोना से मामलों के बीच लोग सतर्कता बरतने के बजाय लापरवाह दिख रहे हैं. शहर के बाजारों में भीड़ देखी जा रही है. जिसको रोकने के लिए जिले में जिला कलेक्टर की ओर से धारा 144 भी लगाई गई है. बावजूद इसके बाजारों में लोगों की भीड़ सामान्य रूप से देखी जा सकती है. लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना करते भी नजर नहीं आ रहे. बारां शहर के इंदिरा मार्केट, शास्त्री मार्केट, समेत कई बाजारों में भीड़ हो रही है. दुकानों में दुकानदार भी लापरवाह नजर आ रहे हैं.
लूणाकला में कोविड वेक्सिनेशन शिविर में टीकाकरण
पोकरण खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोंग मोहम्मद राजड़ के निर्देशन में ग्राम पंचायत लूणाकला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणाखुर्द में कोविड वेक्सीनेसन शिविर का आयोजन किया गया. चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. भूपेंद्र गुजर, एएनएम सरिता, अचलपुरा एएनएम रीनू देवी, डीओ मूलसिंह की टीम की ओर से वेक्सीनेशन किया गया. इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भीखसिंह, पिरामल स्वास्थ्य के ब्लॉक ट्रांस्फोर्मेसन अधिकारी अशोक पालीवाल ,ब्लॉक आशा सुपरवाइजर गिरिराज व्यास, टीबी सुपरवाइजर जितेंद्र बीसा उपस्थित थे. एक दिवसीय शिविर में 200 लोगों का टीकाकरण किया गया.