कोटा. नगर निगम चुनाव के मद्देनजर शहर में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्षद प्रत्याशी इन दिनों जोर-सोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. प्रत्याशी लोगों को अपने खेमें लाने के लिए उन्हें वादों के बड़े-बड़े लॉलीपॉप दे रहे हैं. लेकिन, जनता एक बार ही सही मगर पुराने वादों का हिसाब जरूर मांगती है. ऐसे में लोग पुराने वादे पूरे ना करने पर प्रत्याशियों को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. जिनके वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
कोटा में विधायक मदन दिलावर के खिलाफ लोगों ने जताया विरोध ऐसी ही एक घटना भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर के साथ घटी. सोमवार को कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड नंबर 53 में रामगजमंडी विधायक मदन दिलावर और पूर्व विधायक हीरालाल नागर को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा है. यहां पर स्थानीय निवासियों ने पुराने वादे पूरे ना करने पर दोनों ही नेताओं को खूब आड़े हाथों लिया.
स्थानीय लोगों ने विधायक पर आरोप लगाया कि वो चुनाव खत्म होने के बाद जनता की कोई सुध नहीं लेते हैं. वार्ड की जनता रोड़, नालियों और कचरे की समस्या से परेशान हैं. वार्ड में कचरा उठाने के लिए गाड़ी तक नहीं आती है. जिसकी वजह से कचरा वार्ड में इधर-उधर जमा हो रहा है. ऐसे में जनता का गुस्सा देख विधायक दिलावर ने तुरंत नगर निगम के कार्मिकों को फोन मिलाया उन्हें वार्ड में साफ-सफाई करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंःशांति धारीवाल का राजेंद्र राठौड़ पर तंज...कहा- जो चूरू में BJP को नहीं जीता पाया वो कोटा में नगर निगम चुनाव जिताने आया है
वहीं, दूसरी तरफ कोटा दक्षिण के वार्ड नंबर 17 से भाजपा के प्रत्याशी और तीन बार पार्षद रह चुके राम मोहन मित्रा बाबला को भी जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से बाबला को वहां से दबे पैर वापस लौटना पड़ा. लोगों ने उनपर आरोप लगाए कि पिछले चुनाव में वोट लेने के नाम पर लंबी-लंबी हांक कर गए थे. लेकिन, उन वादों पर कोई काम नहीं हुआ है. हालांकि, इस दौरान बाबला ने लोगों को खूब समझाने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं माने.