राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा के सांगोद में दो पक्षों में विवाद के बाद हंगामा, छावनी में तब्दील हुआ इलाका - people protest against police

कोटा के सांगोद में रविवार को आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं लोगों का आरोप है कि पुलिस ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट की है. जिसके खिलाफ लोगों ने टायर जलाकर अपना रोष जताया.

कोटा पुलिस का विरोध,  Kota news
पुलिस का लोगों ने किया विरोध

By

Published : Feb 2, 2020, 3:07 PM IST

सांगोद (कोटा).जिले में शुक्रवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके खिलाफ शानिवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिया. जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जिसके चलते रविवार को जिले के सांगोद में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस का लोगों ने विरोध किया.

पुलिस का लोगों ने किया विरोध

पढ़ेंः डॉक्टर्स की घोर लापरवाही आई सामने, बोनमैरो बायोप्सी के दौरान निडल टूटकर महिला के अंदर ही फंसी

वहीं पुलिस कार्रवाई से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि आरोपी को पकड़ने गई पुलिस ने घर की महिलाओं से मारपीट की है. जिसके खिलाफ लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर रोष व्यक्त किया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश की. साथ ही कोटा रोड स्थित वन विभाग का नाका भी छावनी में तब्दील हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details