रामगंजमंडी (कोटा). राजस्थान सरकार ने कोविड-19 के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए 21 जून से 30 जून तक विशेष जनजागृति अभियान की शुरूआत की है. जिसके तहत समुदायिक स्तर पर प्रचार-प्रसार के काम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजगंजमंडी में भी लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. रामगंजमंडी की इनाया फाउंडेशन और पुलिस प्रशासन भी राज्य सरकार के जनजारूकता कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
रविवार को इनाया फाउंडेशन ने कोरोना वाइरस संक्रमण के बचाव के प्रति जनता को कठपुलती नाच के माध्यम से कोरोना से बचने का संदेश दिया. क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने शहर के मुख्य मार्गो पर हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाली. रामगंजमड़ी थाना के सीआई हरीश भारती के नेतृत्व में आमजन को जागरूक किया गया. वहीं सुकेत में थानाधिकारी मोहन सिंह ने पुलिस कर्मचारियों द्वारा वाहनों से रैली निकाल आमजन को जागरूक किया.