कोटा. जिला के हर कॉलोनी में लोग थाली और ताली बजाते नजर आए. इस दौरान लोगों ने थाली और ताली बजाकर कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए डॉक्टरों को हौसला अफजाई करते हुए दिखे. कई जगहों पर लोगों ने ढोलक और मंजीरों से भगवान की आरती उतारी.
कोटा में लोगों ने थाली और ताली बजाकर कोरोना से लड़ने के दिए संदेश इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर पूरे शहर लॉक डाउन रहा. वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस के लिए काम कर रही चिकित्सकों के अभिवादन में लोगों ने प्रशंसा करते हुए घरों की बालकनियों, खिड़कियों, दरवाजों में खड़े होकर ताली, थाली ओर घटिंया बजाकर हौसला अफजाई किया.
कोरोना वायरस को लेकर पूरा भारत लॉक डाउन है. रविवार को शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर कोरोना के लिए काम कर रहे चिकित्सक और स्टाफ के प्रति अभिवादन में लोगों ने खूब हर्ष के साथ अपने घरों की बालकनियों और छतों पर आकर ताली, थाली और घटिंया बजाई. साथ ही कई मंदिरों में आरती भी की गई.
यह भी पढ़ें-कोटा में छात्रों की समस्या बढ़ी, लॉक डाउन के चलते मेस बंद
शहर में सभी लोगों के एक साथ थाली-ताली बजाने से वातावरण गूंजयमान हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर लोग शाम 5 बजते ही घरों से बाहर निकले और हाथों में थाली और घंटियां, शंख लिए हुए थे. जैसे ही घड़ी में पांच बजे, वैसे ही सभी एक साथ थालियां, तालियां और घटिंया बजाने लगे, जिससे वातावरण एक दम कर्तक ध्वनि से गूंजयमान हो गया.