राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया रास्ता जाम...समझाइश करने गई पुलिस पर किया पथराव

कोटा के शहर नयापुरा इलाके में बाढ़ पीड़ितों ने मुआवजे की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिया. वहीं पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश भी की पर लोग नहीं माने और रास्ते से नहीं हटे. कुछ देर बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस को भी लोगों पर बल प्रयोग करना पड़ा.

कोटा की खबर, Ditch road settlement of Nayapura area

By

Published : Sep 18, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 6:31 PM IST

कोटा. शहर के नयापुरा इलाके की खाई रोड बस्ती के लोगों ने बुधवार को बाढ़ से हुए नुकसान की एवज में मुआवजे की मांग को लेकर बस स्टैंड के पास जाम लगा दिया. ऐसे में सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर आकर बैठ गए और पुलिस से उलझने लगे. जाम के चलते चंबल पुलिया और विवेकानंद सर्किल की तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए.

मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने रास्ता किया जाम

पुलिस ने इन लोगों से समझाइश की कोशिश की, लेकिन यह लोग बार-बार धक्का-मुक्की करते रहे. पुलिस ने समझाइश करते हुए एक बार जाम को हटवा भी दिया, लेकिन यह लोग वापस सड़कों पर आकर बैठ गए. इस बार पुलिस ने बलपूर्वक इन लोगों को हटाया. ऐसे में गुजराती बस्ती के लोगों ने पुलिस दल पर पथराव शुरू कर दिया. बड़े-बड़े पत्थर पुलिस के ऊपर फेंके गए.

पढ़ें- कोटा: बाढ़ प्रभावित 4 हजार घर अंधेरे में, बिजली तंत्र भी तहस-नहस

इसके बाद पुलिस ने भी लोगों पर बल प्रयोग शुरु कर दिया. पुलिस ने लाठियां भांजते हुए लोगों को खदेड़ दिया. हालांकि इसके बावजूद भी लोगों का पथराव जारी रहा. ऐसे में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा और दोबारा लाठियां चलाकर लोगों को खदेड़ा.

वहीं सूचना मिलने पर कुन्हाड़ी और बोरखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील और पुलिस उपाधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ भी मौके पर पहुंचे हैं और वस्तुस्थिति का जायजा ले रहे हैं.

Last Updated : Sep 18, 2019, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details