कोटा. शहर के न्यू मेडिकल कॉलेज में बिजोलिया गांव का एक परिवार मृतक की आत्मा लेने पहुंचा. मेडिकल कॉलेज परिसर में पूरे 3 घंटे अंधविश्वास का खेल चलता रहा और मेडिकल प्रशासन मौन रहा. किसी ने भी इस परिवार को वहां से हटाने की जहमत नहीं उठाई.
कोटा मेडिकल कॉलेज में फिर आत्मा लेने पहुंचा एक परिवार...कॉलेज प्रबंधन बना रहा मूक दर्शक - मेडिकल कॉलेज
कोटा शहर के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अंधविश्वास का खेल चलता रहा और अस्पताल प्रबंधन तमाशबीन बना सब देखता रहा.
दरअसल बिजोलिया गांव से आए एक परिवार के कई लोगों ने अस्पताल परिसर में पहले तो पूजा-अर्चना की. उसके बाद आत्मा को ले जाने का अंधविश्वास का कार्यक्रम शुरू हुआ. अस्पताल के सुरक्षा गार्ड भी मूक दर्शक बने सब कुछ देखते रहे. कोटा मेडिकल कॉलेज में करीब दो-तीन घंटे तक आत्मा लेने का पाखंड चलता रहा. लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की जहमत तक नहीं उठाई.
वहीं अंधविश्वासी परिजनों से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि 6 माह पूर्व बिजोलिया निवासी मदन सिंह उपचार के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे. मदन सिंह को अस्पताल में उपचार लेने के दौरान हार्ट अटैक हुआ और उसमें उनकी मौत हो गई. उसके बाद अब वह 6 माह बाद आत्मा लेने न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर पहुंचे हैं.