राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इटावा क्षेत्र में ओलावृष्टि से नष्ट फसलों का विधायक ने लिया जायजा, सुनी किसानों की व्यथा - MNREGA scheme

प्रदेश में हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलें खराब हो गई. जिसके बाद रविवार को पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा इटावा क्षेत्र के इन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे. जहां अपने खेतो की फसलें नष्ट होने से पीड़ित किसानों को विधायक ढांढस बंधाया और उन्हें मुआवजा दिलाने की बात कही.

कोटा की ताजा हिंदी खबरें, Peepalda MLA Ramnarayan Meena
पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने इटावा क्षेत्र का किया दौरा

By

Published : Jan 10, 2021, 7:50 PM IST

इटावा (कोटा).जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे को लेकर रविवार को पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा इटावा क्षेत्र के इन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे. जहां अपने खेतो की फसलें नष्ट होने से पीड़ित किसानों को विधायक ढांढस बंधाया.

पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने इटावा क्षेत्र का किया दौरा

इस दौरान उन्होंने जल्द सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलाने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए. विधायक ने फसल खराबे से बेरोजगार हुए किसानों को भी मनरेगा योजना में रोजगार उपलब्ध करवाने के बीडीओ को निर्देश दिए. इसके साथ ही विधायक को महिलाओं ने अपनी पीड़ा बताई.

पढ़ें-कोटा: शातिर ठग ज्वैलर्स ले गया 10 लाख रुपये की ज्वैलरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस दौरान विधायक मीणा ने खेरदा, खेड़ली बोरदा, पीपल्दा कला, करवाड़ फुसोद, सिमोला, लालगंज रोईली, डूंगरली, बड़ोदिया वीरान सहित करीब डेढ़ दर्जन गांवों का दौरा कर किसानों की व्यथा सुनी. इस मौके पर इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला, डीएसपी विजयशंकर शर्मा, बीडीओ गोपाललाल मीणा, इटावा एसएचओ बजरंगलाल मीणा, पूर्व मंडी चेयरमेन जगदीश मेहरा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कार्यकर्ता साथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details