इटावा (कोटा).जिले के इटावा नगर पालिका के 35 वार्डों के लिए शुक्रवार की सुबह 8 बजे से मतदान जारी है और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का पहुंचने का क्रम चल रहा है. सुबह मतदान केंद्र पर काफी भीड़ नजर आई थी, लेकिन अब इक्के दुक्के मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं.
इटावा में मतदान प्रक्रिया जारी वहीं, शहर की सरकार चुनने और अपने वार्ड का मुख्य चुनने को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. बात की जाए मतदान प्रतिशत की तो दोपहर 1 बजे तक वार्ड नंबर 32 में 38% सबसे कम मतदान हुआ था. वहीं, सर्वाधिक वार्ड नंबर 16 में 74% मतदान सम्पन्न हो गया और इटावा नगर पालिका के 35 वार्डों में करीब 60% मतदान संपन्न हो गया था.
35 वार्डों के लिए मतदान जारी पढ़ें-जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर ओम बिरला ने कहा- मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा
प्रशासन की ओर से मतदान संपन्न करवाने को लेकर चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. कोरोना गाइडलाइन का भी ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है और मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाता को बिना मास्क मतदान केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. साथ ही जो मतदाता मास्क लगाकर आ रहे है उनके हाथ सैनिटाइजर करवाने के बाद मतदाता को मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं, निर्वाचन अधिकारी रामावतार बरनाला और डीएसपी शुभकरण खींची इटावा एसएचओ मुकेश मीणा लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों की जानकारी लेते दिखाई दे रहे है.