सांगोद (कोटा). सांगोद राजस्थान पटवार संघ पिछले 14 महीनों से पटवारियों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है, लेकिन सरकार की ओर से उचित सुनवाई नही होने से नाराज पटवारियों ने अब 4 मार्च तक के लिए पेन डाउन कर दिया है.
कोटाः सांगोद में पटवार संघ करेगा 1 मार्च से 4 मार्च तक कलम डाउन आंदोलन, तहसीलदार को ज्ञापन देकर किया सूचित - पटवार संघ
गोद राजस्थान पटवार संघ पिछले 14 महीनों से पटवारियों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. हालांकि सरकार की ओर से उचित सुनवाई नही होने से नाराज पटवारियों ने अब 4 मार्च तक के लिए पेन डाउन कर दिया है.
सोमवार को राजस्थान पटवार संघ से जुड़े पटवारियों ने सांगोद तहसील कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार नईमुद्दीन को ज्ञापन देते हुए कहा कि पटवार संघ की ओर से पिछले 14 महीने से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. जिस पर सरकार की ओर से आज तक कोई भी संज्ञान नही लिया गया. जिसके विरोध में पटवारियों की ओर से 15 जनवरी से अतिरिक्त पटवार मंडलों के कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है.
साथ ही 11 फरवरी राजस्व बोर्ड अजमेर से पैदल मार्च किया जा रहा है और 15 फरवरी से आज तक शहीद स्मारक पर धरना दिया जा रहा है, लेकिन सरकार की ओर से 14 दिन का समय व्यतीत के बाद भी किसी प्रकार की सुध नही ली गई है. ऐसे में अब राजस्थान पटवार संघ प्रदेश कार्यकारणी के आव्हान पर 1 मार्च से 4 मार्च तक समस्त पटवारीयों की ओर से कलम डाउन रखा जाएगा और तहसील कार्यालय में उपस्थिति दी जाएगी.