राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा यूनिवर्सिटी में कोविड केयर सेंटर में किए जा रहे मरीज भर्ती, कोविड केयर सेंटर का जिला कलेक्टर ने किया दौरा - कोटा चिकित्सा विभाग

कोटा में कोरोना संक्रमण के मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए शुक्रवार से कोटा यूनिवर्सिटी के अकेडमिक ब्लाक में चिकित्सा विभाग और निजी कोचिंग संस्थान की ओर से 400 बेड की क्षमता ऑक्सीजन और अन्य संसाधनों से युक्त वार्ड में शुक्रवार से मरीज भर्ती करना शुरू कर दिया है. यहांपर मेडिकल अस्पताल से रेफर मरीज भर्ती होंगे.

kota latest news, rajasthan latest news
कोटा यूनिवर्सिटी में कोविड केयर सेंटर में किए जा रहे मरीज भर्ती

By

Published : Apr 30, 2021, 10:36 PM IST

कोटा.जिले के विश्वविद्यालय में चिकित्सा विभाग और निजी कोचिंग संस्थान की ओर से संयुक्त रूप से संचालित कोविड केयर सेंटर शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है. जहांं 400 बेड की क्षमता, आक्सीजन सुविधा और अन्य संसाधनों के साथ शुरू हुए इस केयर सेंटर में 24 घंटे चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे.

इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध रहेंगे. इससे पूर्व शुक्रवार को जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. विजय सरदाना, सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर, निजी इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी और तहसीलदार गजेन्द्र सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की.

पढ़ें:रिश्वतखोरी का 'संक्रमण' : तड़पते मरीज, फिर भी CMHO के लिए कार्मिक ने ली 50 हजार की रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों किया ट्रैप

इस दौरान स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत सहित एएसडब्ल्यूएस के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस कोविड केयर सेंटर पर सिर्फ मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल की ओर से रेफर मरीजों का ही उपचार किया जाएगा.

पाॅजिटव माहौल देने का प्रयास

एएसडब्ल्यूएस और चिकित्सा विभाग की ओर से तैयार इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों और तीमारदारों को पाॅजिटिव माहौल देने का प्रयास किया जाएगा. ताकि मरीज अच्छा महसूस करे और जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें. इसे ध्यान में रखते हुए एएसडब्ल्यूएस की ओर से केयर सेंटर में मरीजों के लिए तैयार किए गए वार्डों में एलईडी टीवी लगाए गए हैं. इसके अलावा तीमारदारों की सेहत बनी रहे, इसके लिए निजी इंस्टीट्यूट के योग विशेषज्ञों की ओर से प्रतिदिन सुबह योगाभ्यास कराया जाएगा. साथ ही म्यूजिक सिस्टम से माहौल खुशनुमा बनाया जाएगा. इसके अलावा शुक्रवार को एक मंदिर भी केयर सेंटर में स्थापित किया है.

मरीज हुए भर्ती...

कोविड केयर सेंटर प्रारंभ होने के साथ ही आक्सीजन कंसट्रेटर और बड़े सिलेंडर भी पहुंच गए हैं. एएसडब्ल्यूएस की ओर से वार्डों में रह गई कमियों को पूरा किया. साथ ही बिजली और पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया. वहीं, शुक्रवार दोपहर में एएसडब्ल्यूएस के सहयोग से कोटा चिकित्सा विभाग और मेडिकल काॅलेज के स्टाॅफ ने केयर सेंटर का संचालन प्रारंभ किया. केयर सेंटर में शाम से मरीज आना प्रारंभ हो गए थे. केयर सेंटर पर मरीजों को सुबह-शाम भोजन और चाय का वितरण, साफ-सफाई, तीमारदारों की मदद सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की सुनिश्चिितता एएसडब्ल्यूएस की ओर से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details