राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेपर लीक कराने वाले को सरकार गोली तो नहीं मार देगी, कार्रवाई कर रही है: परसादी लाल मीणा - Rajasthan hindi news

कोटा दौरे पर आए मंत्री परसादी लाल मीणा ने रीट पेपर लीक मामले में (Rajasthan paper leak Case ) मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि पेपर का लीक होना सरकार की नाकामी नहीं है. सरकार इस पूरे मामले में सख्त एक्शन ले रही है. अब पेपर लीक करने वाले को गोली तो नहीं मारी जा सकती है.

Parsadilal meena statement on Rajasthan paper leak
Parsadilal meena statement on Rajasthan paper leak

By

Published : Dec 24, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 6:47 PM IST

परसादी लाल का बयान

कोटा. जिले के प्रभारी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा आज कोटा दौरे (Parsadilal meena in Dausa visit) पर आए हैं. उन्होंने सरकार के 4 साल पूरे होने पर सूचना केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इसके साथ ही प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया. इसके पहले सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए पेपर लीक होने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह सरकार की नाकामी नहीं है. सरकार इस मामले पर सख्त एक्शन ले रही है. अब पेपर लीक कोई करेगा तो उसे गोली तो नहीं मार सकते हैं.

बार-बार पेपर लीक के सवाल पर मंत्री परसादी लाल (Parsadilal meena statement on Rajasthan paper leak) ने कहा कि सरकार का काम कॉलेज खोलना है. कहीं से अगर पेपर आउट भी हुआ है तो इसे निरस्त किया गया है. पहले भी कई स्टेट में ऐसे प्रकरण में परीक्षाएं निरस्त हुईं हैं. बीते साल जब रीट का पेपर आउट हुआ था, तब काफी कठोर कार्रवाई हुई थी. कई आरोपियों, आईएएस और आईपीएस अफसरों को भी जेल में डाला है. दोबारा रीट की परीक्षा हुई तो एक भी पेपर आउट नहीं हुआ है. यह काम कोचिंग वाले और दूसरे लोगों का है. इनकी कहीं न कहीं संलिप्तता होती है और इसकी जांच कराई जाएगी.

पढ़ें.राजस्थान में फिर लीक हुआ पेपर, भाजपा बोली- सरकार नाकाम...CM ने परीक्षार्थियों को हुई असुविधा पर जताया खेद

पेपर लीक, सरकार वीक के नारे

बेरोजगारों की ओर से लगाए गए अभ्यर्थियों के नारे "पेपर लीक सरकार वीक" पर मंत्री ने कहा कि परीक्षा रद्द कर दी है. हमने बात छुपाई नहीं है. हमने अशोक गहलोत के नेतृत्व में पेपर आउट करने वालों के ठिकानों पर छापा डाला है. पेपर लीक करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे, अब कोई उन्हें गोली तो नहीं मार सकते हैं. सरकार की ओर से कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे.

पढ़ें.पेपर लीक से अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, जांच रिपोर्ट के बाद तय होगी परीक्षा की अगली तारीख

पेपर लीक बंद न होने पर उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा के बाद से एक ही पेपर लीक हुआ है. अन्य कोई पेपर लीक नहीं हुए हैं. सरकार की यह जिम्मेदारी है और जहां भी गड़बड़ी दिखेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पूरा रीट दोबारा हो गया उसका धन्यवाद कोई नहीं दे रहा है. एक पेपर आउट हो गया है तो बातें हो रही हैं. दूसरी परीक्षा हम समय से कराएंगे ताकि विद्यार्थियों के समय खराब न हों.

सरकार करेगी गिरीश परमार को बर्खास्त करने की सिफारिश
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में छात्रा को पास करने में नंबर बढ़ाने के मामले में मंत्री मीणा ने कहा कि एक्शन लिया गया है. आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार और स्टूडेंट अर्पित अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई है. उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उसको सजा मिलेगी. ऐसे व्यक्ति को बर्खास्त करने का काम राजभवन का है. ऐसे में राज्य सरकार उसे बर्खास्त करने की सिफारिश करेगी. इन को बर्खास्त कर देने से दूसरे लोगों को भी सबक मिलता है.

Last Updated : Dec 24, 2022, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details